BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 अप्रैल, 2007 को 17:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेल की रफ़्तार का नया रिकॉर्ड
टीजीवी ट्रेन
नई टीजीवी पटरी पर सबसे ज़्यादा रफ़्तार से चलने वाली ट्रेन है

फ्रांस ने सबसे तेज़ गति से रेल चलाकर ट्रेनों की रफ़्तार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इस गाड़ी, टीजीवी में तीन दो मंज़िला डिब्बे लगाए गए हैं.

लेकिन यह रिकॉर्ड परंपरागत तरीक़े से पटरी पर दौड़ने वाली रेलगाड़ियों की श्रेणी तक ही सीमित है क्योंकि जापान की चुंबकीय प्रणाली से चलने वाली ट्रेन मैगलेव की अधिकतम गति 581 किलोमीटर प्रति घंटा है.

जापान ने इसे वर्ष 2003 में तैयार किया था पर फ्रांस की नई टीजीवी रेलगाड़ी चुंबकीय प्रणाली से नहीं बल्कि परंपरागत पटरी पर चलती है और इससे तेज़ गति की पटरी पर चलने वाली दूसरी और कोई रेलगाड़ी नहीं है.

इससे पहले 1990 में सबसे तेज़ गति (515 किलोमीटर प्रति घंटा) की टीजीवी रेलगाड़ी इजाद की गई थी पर इस नई रेलगाड़ी ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

गति के इस नए रिकॉर्ड के बारे में अगर कहा जाए कि यह हवा से बात करने जैसा है तो कोई ग़लत नहीं होगा.

इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए स्पिटफ़ायर फ़ाइटर विमानों की अधिकतम रफ़्तार इस नई रेलगाड़ी की रफ़्तार के बराबर है.

तेज़ रफ़्तार टीजीवी

 सबकुछ बहुत बेहतर ढंग से हुआ. ऐसे 10000 इंजीनियर होंगे जो मेरी जगह पाना चाहते होंगे. मैं इस नई गति को हासिल करके काफ़ी ख़ुश हूँ. इससे मुझे गर्व और सम्मान का अनुभव होता है
एरिक पिज़ाक, ट्रेन के इंजीनियर

बिजली के हाई टेंशन तारों से चलने वाली इस रेलगाड़ी को अधिकतम गति तक पहुँचाने के लिए इसमें हमें करंट 25000 वोल्ट से बढ़ाकर 31000 वोल्ट करना पड़ा.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने इस नई सफलता के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे फिर से स्थापित हो गया है कि फ्रांस का रेल उद्योग सर्वश्रेष्ठ है.

इस ट्रेन के निर्माण में लगे रहे इंजीनियर एरिक पिज़ाक कहते हैं, "सब कुछ बहुत बेहतर ढंग से हुआ. ऐसे 10000 इंजीनियर होंगे जो मेरी जगह पाना चाहते होंगे. मैं इस नई गति को हासिल करके काफ़ी ख़ुश हूँ. इससे मुझे गर्व और सम्मान का अनुभव होता है."

फ्रांस में वर्ष 1981 से टीजीवी रेलगाड़ियाँ यात्री सेवा के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं.

ये अभी तक 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती रही हैं पर अब 10 जून से ये रेलगाड़ियों पेरिस और स्ट्रासबर्ग के बीच 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
पटरियों पर लौट रही है थार एक्सप्रेस
16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
लंदन सात जुलाई के बाद...
26 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
दुनिया की बड़ी रेल दुर्घटनाएँ
23 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना
बहुत छोटा स्टेशन है ये
21 फ़रवरी, 2003 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>