|
दुनिया की बड़ी रेल दुर्घटनाएँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया में अब तक कई बड़ी रेल दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं. हाल के वर्षों में हुई कुछ बड़ी दुर्घटनाओं पर एक नज़र : 2004: ईरान - लगभग 300 लोग तब मारे गए जब एक रेलगाड़ी की बोगियाँ खुल गईं और कोई 20 किलोमीटर तक लुढ़कने के बाद पटरी से उतर गईं. गाँव के लोग दुर्घटनास्थल पर पहुँचे और तभी उसमें एक बड़ा विस्फोट हो गया. 2002: तंज़ानिया - लगभग 300 लोग मारे गए जब राजधानी डोडोमा के निकट एक पहाड़ी पर, 1200 सवारियों को लेकर जा रही एक रेलगाड़ी की बिजली चली गई और वो पीछे लुढ़कती हुई एक मालगाड़ी से जा टकराई. 2002: मिस्र - 373 लोग तब मारे गए जब काहिरा से लक्सर जा रही एक ट्रेन में आग लग गई. ट्रेन में दोगुनी संख्या में लोग सवार थे. 1999: भारत - 285 लोग मारे गए जब गैसल स्टेशन पर पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रही एक ट्रेन सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से जा भिड़ी. 1998: भारत - 201 लोग पंजाब में मारे गए जब दिल्ली से अमृतसर जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई और दूसरी दिशा से आ रही एक दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गई. 1995: भारत - लगभग 300 लोग मारे गए जब आगरा के निकट दो रेलगाड़ियों की टक्कर हुई. 1989: रूस - लगभग 400 लोग उफ़ा नाम के शहर में मारे गए. इसे यूरोप की सबसे भयानक रेल दुर्घटना माना जाता है. दुर्घटना तब हुई जब दो रेलगाड़ियाँ 1200 लोगों को लेकर जा रही थी कि तभी गैस के कारण एक जगह विस्फोट हुआ और दोनों ही गाड़ियाँ चपेट में आ गईं. 1981: भारत - लगभग 800 लोग मारे गए जब बिहार में आँधी के कारण एक ट्रेन कोसी नदी में जा गिरी.इसे भारत की सबसे भयानक रेल दुर्घटना माना जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||