|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में रेल में बम फटा, 36 लोग मारे गए रूस में एक यात्री रेलगाड़ी में हुए बम धमाके में कम से कम 36 लोग मारे गए हैं. यह धमाका दक्षिणी रूस में हुआ और इस विस्फोट में 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
रूस के सरकारी अधिकारियों ने इसे एक आतंतवादी हमला बताया है. उनका कहना है कि यह विस्फोट एक महिला आत्मघाती हमलावर ने किया. जिस स्थान पर विस्फोट हुआ वह चेचेन्या के काफ़ी नज़दीक है जहाँ रूस की सरकार अलगाववाद की समस्या से जूझ रही है. विस्फोट के बाद ट्रेन में आग लग गई और वह पटरी से नीचे उतर गई. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पूरी तरह पलट जाने के कारण लोगों को निकालने बहुत दिक्कतें आ रही हैं. राहत और बचाव दल मौक़े पर पहुँच गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी इलाक़े में कुछ समय पहले एक ट्रेन में धमाका हुआ था जिसमें छह लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||