BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 फ़रवरी, 2004 को 11:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेल विस्फोट में 300 लोगों की मौत
रेलगाड़ी
रेलगाड़ी में पेट्रोल और सल्फर जैसी चीज़ें लदी थीं
ईरान में एक रेल में हुए विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है.

अभी भी बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. मरने वालों में ज़्यादातर आसपास के गाँव के लोग और दमकल कर्मचारी हैं.

अधिकारियों का कहना है कि अभी भी वह इलाक़ा सुरक्षित नहीं है, जहाँ दुर्घटना हुई है. उन्होंने आशंका जताई है कि और विस्फोट हो सकते हैं.

ईरान के खोरासान प्रांत में बुधवार को यह विस्फोट कई ज्वलनशील पदार्थों से लदी ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद हुआ.

इस रेलगाड़ी पर सल्फ़र, पेट्रोल और बड़ी मात्रा में उर्वरक लादा गया था जिसमें आग लग गई और तेज़ी से फैल गई.

रिवोल्यूशनरी गार्ड के जवानों ने इलाक़े को घेर रखा है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके.

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि धमाका तब हुआ जब दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे.

वाहिद बरकाची नाम के अधिकारी ने बताया कि इस धमाके से आसपास के पाँच गाँव प्रभावित हुए हैं.

 इस हादसे का असर दूर-दूर तक हुआ है, जितना नुक़सान हुआ है उसका अंदाज़ा फ़ौरन लगा पाना बहुत मुश्किल है
स्थानीय अधिकारी

उन्होंने कहा, "इस हादसे का असर दूर-दूर तक हुआ है, जितना नुक़सान हुआ है उसका अंदाज़ा फ़ौरन लगा पाना बहुत मुश्किल है."

धमाका इतना ज़ोरदार था कि घटनास्थल से 75 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज़ सुनी गई. मलबा कई किलोमीटर दूर तक फैल गया.

राहत और बचाव दल अपने काम में लगा है और उन्होंने लगभग 350 घायल लोगों को अस्पताल पहुँचा दिया है.

इस रेलगाड़ी में माल ढोने वाले 17 डिब्बे थे जिनमें से छह में पेट्रोल भरा था, बाक़ी के डिब्बों में भी सल्फ़र और रूई जैसी तेज़ी से जलने वाली चीज़ें थीं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>