|
रेल विस्फोट में 300 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में एक रेल में हुए विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है. अभी भी बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. मरने वालों में ज़्यादातर आसपास के गाँव के लोग और दमकल कर्मचारी हैं. अधिकारियों का कहना है कि अभी भी वह इलाक़ा सुरक्षित नहीं है, जहाँ दुर्घटना हुई है. उन्होंने आशंका जताई है कि और विस्फोट हो सकते हैं. ईरान के खोरासान प्रांत में बुधवार को यह विस्फोट कई ज्वलनशील पदार्थों से लदी ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद हुआ. इस रेलगाड़ी पर सल्फ़र, पेट्रोल और बड़ी मात्रा में उर्वरक लादा गया था जिसमें आग लग गई और तेज़ी से फैल गई. रिवोल्यूशनरी गार्ड के जवानों ने इलाक़े को घेर रखा है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि धमाका तब हुआ जब दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. वाहिद बरकाची नाम के अधिकारी ने बताया कि इस धमाके से आसपास के पाँच गाँव प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, "इस हादसे का असर दूर-दूर तक हुआ है, जितना नुक़सान हुआ है उसका अंदाज़ा फ़ौरन लगा पाना बहुत मुश्किल है." धमाका इतना ज़ोरदार था कि घटनास्थल से 75 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज़ सुनी गई. मलबा कई किलोमीटर दूर तक फैल गया. राहत और बचाव दल अपने काम में लगा है और उन्होंने लगभग 350 घायल लोगों को अस्पताल पहुँचा दिया है. इस रेलगाड़ी में माल ढोने वाले 17 डिब्बे थे जिनमें से छह में पेट्रोल भरा था, बाक़ी के डिब्बों में भी सल्फ़र और रूई जैसी तेज़ी से जलने वाली चीज़ें थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||