|
मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैडोना ने एक नया ऐतिहासिक अनुबंध किया है. बारह करोड़ डॉलर का यह अनुबंध रिकॉर्डिंग के अलावा टूरिंग और कॉन्सर्ट प्रमोटर कंपनी 'लाइव नेशन' के साथ हुआ है. परंपरागत रुप से अपनी रेकॉर्ड कंपनी से अनुबंध छोड़कर ऐसी टूर कंपनी से अनुबंध करने वाली मैडोना पहली बड़ी स्टार हैं. 'लाइव नेशन' के साथ हुए अनुबंध के तहत मैडोना के संगीत से जुड़े सारे कार्यक्रमों या परियोजनाओं के अधिकार इस कंपनी के पास होंगे, जिसमें नए अलबम, टूर, वेबसाइट, डीवीडी, स्पॉन्सरशिप, टीवी शो और फ़िल्म सभी कुछ शामिल है. बताया गया है कि 10 सालों के इस अनुबंध के लिए मैडोना को 12 करोड़ डॉलर मिलेंगे और इसके साथ ही मैडोना का अपनी 25 साल पुरानी रिकोर्ड कंपनी वार्नर म्यूज़िक से नाता टूट जाएगा. 49 वर्षीय पॉप स्टार मैडोना ने अपना पूरा करियर वार्नर म्यूज़िक कंपनी के साथ बिताया है और इस दौरान उनके गानों के 20 करोड़ रिकॉर्ड और सीडी बिके. मैडोना 'लाइव नेशन' के 'न्यू आर्टिस्ट नेशन डिविज़न' की पहली कलाकार हैं. उनका कहना है कि इस अनुबंध से उन्हें म्यूज़िक डिस्ट्रीब्यूशन के नए मॉडल की जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा, "संगीत व्यवसाय की दुनिया में एक बड़ी तब्दीली आई है और एक कलाकार और एक व्यवसायी महिला की तरह मुझे भी इसके साथ बदलना है." मैडोना का कहना था, "अपने करियर में पहली बार मैं अपना संगीत अपने चाहने वालों तक असीमित तरीक़ों से पहुँचा पाउँगी. मैं सीमित कभी नहीं रहना चाहती थी और इन नए अनुबंध के साथ संभावनाएँ अनंत हो गई हैं. 'लाइव नेशन' के मुख्य कार्यकारी का कहना है कि उन्होंने संगीत उद्योग के लिए एक नया बिज़नेस मॉडल तैयार किया है. उन्होंने मैडोना के साथ अपने अनुबंध को संगीत की दुनिया के इतिहास का सबसे ब़डा क्षण बताया. कंपनी ने यह तो कहा है कि मैडोना अब कंपनी की शेयर धारक हो गई है लेकिन इससे मिलने वाले पैसों का कोई विवरण नहीं दिया गया है. पुराने अनुबंध के अनुसार मैडोना को अब वॉर्नर के लिए अगले साल एक म्यूज़िक एलबम और निकालना होगा. हालांकि मैडोना के पुराने एलबमों के अधिकार वार्नर के पास ही रहेंगे. कहा जा रहा है कि जिस तरह से सीडी की बिक्री घटती जा रही है उसके चलते कंपनियों को कई तरह के अनुबंध एक साथ करने के प्रस्ताव देने पड़ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चार साल बाद मिली दा विंची की पेंटिंग05 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना की चाहत, 'गाँधी जैसी बनूँ'17 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मीडिया से नाराज़ है मैडोना25 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी16 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना के कार्यक्रम पर नज़र रखी जाएगी16 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस विवादित शो में मैडोना का पोप को निमंत्रण06 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना चाहती हैं कैमरे के पीछे रहना27 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||