|
चार साल बाद मिली दा विंची की पेंटिंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के ग्लासगो शहर में पुलिस को लेओनार्डो दा विंची की एक पेंटिंग मिल गई है जो लगभग चार साल पहले चोरी हुई थी. पुलिस ने लैंकेशयर से तीन और ग्लासगो से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के अनुसार ड्यूक ऑफ़ बक्लू की एसटेट से चुराई गई 'मैडोना विद द यार्नवाइंडर' पेंटिंग उन्हें इन लोगों के पास मिली. कला विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह पेंटिंग वही है जिसे अगस्त 2003 में चुराया गया था. पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने पांच लोगों उस समय पकड़ा जब वे ग्लासगो में बैठक कर रहे थे. जिन चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने इस बारे में विस्तृत सूचना नहीं दी लेकिन माना जा रहा है कि जब इन लोगों को गिरफ़्तार किया गया तब संभवत: इस पेंटिंग को बेचने के लिए सौदा किया जा रहा था. कलाकृति को औपचारिक पहचान के लिए एक सुरक्षित कक्ष में ले जाया गया. पुलिस के व्यापक प्रयास यह कार्रवाई डमफ्रीज़ और गैलोवे पुलिस ने की और इसमें स्कॉटिश क्राइम और ड्रग एनफ़ोर्समेंट एजेंसी (एससीडीईए), सीरियस आर्गेनाइज़्ड क्राइम एजेंसी (एसओसीए) और स्ट्रेथक्लाइड पुलिस भी शामिल थीं. उच्च जाँच अधिकारी मिकी डेल्गलीश कहते हैं, "हम 'मैडोना विद द यार्नवाइंडर' नाम की इस पेंटिंग को ढूँढ़कर बेहद खुश हैं." उनका कहना था, "इस कलाकृति को खोजना पुलिस की व्यापक पूछताछ और स्काटिश पुलिस फोर्स यानी एससीडीईए और एसओसीए के संयुक्त प्रयासों से ही संभव हुआ है." मिकी डेल्गलीश ने कहा, "चार साल से पुलिस फ़ोर्स इसकी खोज के लिए अथक प्रयास कर रही थी और जनता के सहयोग से ही हम इसे ढूंढ निकालने में कामयाब हो सके हैं." इसकी चोरी ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया था. एफ़बीआई ने इस पेंटिंग को चुराई गई सबसे महत्वपूर्ण 10 कलाकृतियों की सूची में रखा था. इससे पहले यह पेंटिंग करीब 200 सालों से बक्लू परिवार के पास थी और यह वहां हर साल आने वाले हजारों आगंतुकों की प्रशंसा का केंद्र थी. | इससे जुड़ी ख़बरें दा विंची कोड पर विवाद उठा27 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'दा विंची कोड' का मामला उलझा16 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस विरोध के बीच 'फ़ना' और 'विंची कोड' रिलीज़26 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'दा विंची कोड' पर रोक से इंकार12 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मोनालिसा की मुस्कान का एक और भेद!27 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||