BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 सितंबर, 2006 को 22:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोनालिसा की मुस्कान का एक और भेद!
मोनालिसा
स्कैनिंग करके चित्र को परत-दर-परत देखा गया
एक शोध के बाद कहा गया है कि मोनालिसा की सुप्रसिद्ध मुस्कान का रहस्य यह है कि या तो वह गर्भवती थी या फिर वह नई-नई माँ बनी थी.

इस बार इस मुस्कान का भेद पाने के लिए कनाडाई वैज्ञानिकों ने लेज़र और इंफ़्रारेड किरणों से इस पेंटिंग का एक त्रिआयामी चित्र यानी 3-डी ईमेज तैयार की है.

इस तस्वीर से रंगों के पीछे छिपे परतों का पता चलता है और यह भी कि जो भारी-भरकम कपड़े मोनालिसा ने पहने रखे हैं वह या तो गर्भवती महिलाएँ पहना करती थीं या फिर नव प्रसूता यानी नई-नई माँ बनी महिलाएँ.

इस शोध से पता चला कि तस्वीर पाँच सौ साल बाद भी अच्छी हालत में है.

आदमी के बाल से भी दस गुना महीन स्कैनिंग से पता चला है कि इस चित्र में लकड़ी के कोयले का भी उपयोग किया गया है.

परतें

नेशनल रिसर्च कॉउँसिल ऑफ़ कनाडा (एनआरसी) को पेरिस के लुवरे म्युज़ियम में इस पेंटिंग तक जाने की विशेष अनुमति दी गई थी.

संग्रहालय के सेंटर फॉर रिसर्च एंड रेस्टोरेशन के ब्रूनो मॉटिन ने कहा, "जिस तरह के कपड़े मोनालिसा ने पहने हुए हैं वैसे कपड़े सोलहवीं शताब्दी में इटली की ऐसी महिलाएँ पहना करती थीं जो गर्भवती हों या फिर नई-नई माँ बनी हो."

उन्होंने कहा, "इस बात का पता अब तक नहीं चल सका था क्योंकि गहरे रंगों में पेंट होने के कारण अब तक इसे देख पाना संभव नहीं हुआ था."

इस महिला को फ़्लोरेंस के व्यापारी फ़्रांसेस्को डेल जियोकोंडो की पत्नी के रुप में पहचाना गया है.

चित्रकार लियोनार्डो दा विंची को यह तस्वीर बनाने का ठेका 1503 से 1506 के बीच दिया गया था. लेकिन उन्होंने यह तस्वीर अपने पास रख ली और उसमें कई बार फेरबदल किए.

कुछ सवालों के जवाब मिल गए लेकिन कई सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं और उनमें से एक सवाल यह है कि ये चित्र बनाया किस तरह गया है.

दा विंची के धुँएदार चित्र अभी भी विशेषज्ञों के लिए एक पहेली बने हुए हैं.

एनआरसी के जॉन टेलर कहते हैं कि हालांकि चित्र बहुत पतले रंगों से बना हुआ है और एकदम सपाट सा लगता है लेकिन फिर भी महिला के बालों की लटें एकदम स्पष्ट दिखाई देती हैं.

उनका कहना है, "यह तकनीक ऐसी है जैसी हमने कहीं और नहीं देखी."

इससे जुड़ी ख़बरें
दा विंची कोड पर विवाद उठा
27 फ़रवरी, 2006 | पत्रिका
वीडियोः मोनालिसा की नई जगह
07 अप्रैल, 2005 | पत्रिका
मोनालिसा को मिली नई जगह
07 अप्रैल, 2005 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>