BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 अप्रैल, 2005 को 02:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोनालिसा को मिली नई जगह
मोनालिसा
मोनालिसा की तस्वीर अनुमानतः 1503 से 1506 के बीच बनाई गई थी
लियोनार्दो दा विंची की प्रख्यात कृति मोनालिसा को पेरिस की लूव्र आर्ट गैलरी में एक नई जगह मिल गई है और अब दर्शक तस्वीर को बेहतर तरीक़े से देख सकते हैं.

500 साल पुरानी मोनालिसा की तस्वीर अब लूव्र म्यूज़ियम की एक छद्म दीवार पर अकेली नज़र आएगी.

नई जगह से पहले मोनालिसा का चित्र एक छोटी जगह में अन्य कृतियों के साथ रखी गई थी और इसे देखने के लिए हरदम भीड़ लगी रहती थी.

म्यूज़ियम के इस क्षेत्र में 16वीं शताब्दी की इतालवी चित्रकला की कृतियाँ रखी गई हैं.

मोनालिसा के लिए नई जगह का प्रबंध करने के लिए चार साल तक काम चला जिसपर लगभग 48 लाख यूरो की लागत बैठी.

मोनालिसा की असल पेंटिंग केवल 21 इंच लंबी और 30 इंच चौड़ी है.

तस्वीर को बचाए रखने के लिए एक ख़ास किस्म के शीशे के पीछे रखी गई है जो ना तो चमकता है और ना टूटता है.

मोनालिसा

 इस चित्र में मॉडल हमारी ओर देख रही है जबकि उस समय तस्वीरों में अक्सर लोग दूर कहीं देखते रहते थे
क्यूरेटर, लूव्र म्युज़ियम

ऐसा माना जाता है कि इतालवी चित्रकार लियोनार्दो दा विंची ने मोनालिसा की तस्वीर 1503 से 1506 के बीच बनाई थी.

समझा जाता है कि ये तस्वीर फ़्लोरेंस के एक गुमनाम से व्यापारी फ़्रांसेस्को देल जियोकॉन्डो की पत्नी लिसा गेरार्दिनि को देखकर आंकी गई है.

लूव्र म्यूज़ियम के क्यूरेटर कहते हैं,"इस तस्वीर में मॉडल और दर्शक के बीच दूरी का पता नहीं चलता जो कि उस वक़्त के चित्रों में होता था".

उन्होंने मोनालिसा की ख़ासियत पर और कहा,"दूसरी ओर इस चित्र में मॉडल हमारी ओर देख रही है जबकि उस समय तस्वीरों में अक्सर लोग दूर कहीं देखते रहते थे और उसपर से वह मुस्कुरा भी रही है".

पिछले वर्ष क्यूरेटरों ने मोनालिसा की तस्वीर की वैज्ञानिक जाँच करवाने का फ़ैसला किया था क्योंकि तस्वीर के चारों ओर लगी लकड़ी मुड़ने लगी थी.

मोनालिसावीडियो में मोनालिसा
लियोनार्दो द विंची की प्रख्यात कृति मोनालिसा की नई जगह देखिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>