|
केट की पेंटिंग बिकी सात लाख डॉलर में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रसिद्ध सुपरमॉडल केट मॉस की एक नग्न पेंटिंग क़रीब सात लाख डॉलर में नीलाम हुई है. यूरोप के जाने माने चित्रकार लूसियन फ्रायड ने केट की यह पेंटिंग उस समय बनाई थी जब केट गर्भवती थी. पेंटिंग का नाम ही है नेकेड पोर्ट्रेट 2002. पांच फुट से ऊंची इस पेंटिंग में केट मॉस को अधलेटी अवस्था में दिखाया गया है. लंदन के क्रिस्टी हाउस नीलामघर में इसकी बोली लगी 7.29 लाख डॉलर. इसे खरीदने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है क्योंकि इस खरीदार ने फोन पर बोली लगाई थी. प्रसिद्ध मॉडल अधिकतर लोगों का कहना है कि केट मॉस ने डेज़्ड एंड कन्फ्यूज़्ड पत्रिका के लिए इस भंगिमा में पेंटिंग बनवाई थी. पेंटिंग बनाने वाले लुसियन फ्रायड जाने माने मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड के पोते हैं. इससे पहले लुसियन ब्रिटेन की महारानी की भी पेंटिंग बना चुके हैं. इस तरह की पेंटिंग बनाने में छह महीने से एक साल तक का समय लगता है लेकिन केट ने कहा कि उन्हें समय का ध्यान नहीं रहा था. पेंटिंग बनने के समय गर्भवती रही केट को लड़की पैदा हुई थी जो अब दो साल की है. कुछ लोगों का मानना है कि केट ने ही फोन पर इस पेंटिंग को खरीदा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||