|
रोज़ लाखों ड्राइवर देखेंगे 'बुश मंकीज़' को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के एक विवादास्पद चित्र को न्यूयॉर्क में मैनहटन में एक बड़े से होर्डिंग पर प्रदर्शित किया गया है. चित्रकार क्रिस सैविदो की इस कृत में बंदरों की तस्वीर के ज़रिए बुश का चेहरा बनाया गया है. अनेक लोगों ने गुपचुप दान देकर इसे हॉलैंड टनेल के ऊपर एक महीने तक प्रदर्शित करने के लिए पैसा जुटाया. माना जाता है कि रोज़ क़रीब चार लाख ड्राइवरों की नज़र इस पर पड़ेगी. ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क की एक कला दीर्घा ने सैविदो के बनाए 60 चित्रों की एक प्रदर्शनी को बंद कर दिया था. प्रदर्शनी बंद करने का कोई कारण नहीं बताया गया. इसके बाद कला जगत इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि प्रदर्शनी रोका जाना और कुछ नहीं बल्कि सेंसरशिप है. प्रदर्शनी के आयोजक कला जगत से जुड़ी पत्रिका एनिमल से कई लोगों ने संपर्क किया और कहा कि वह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के सामने बुश मंकीज़ को लाए जाने में आर्थिक सहायता करना चाहते हैं. एनिमल के एक बयान में कहा गया है कि बुश मंकीज़ मौजूदा बुश प्रशासन को लेकर कलाकार की हताशा का बेहद ख़ूबसूरत चित्रण है. बुश मंकीज़ की असल कॉपी को इंटरनेट नीलामी वेबसाइट ईबे पर बिक्री के लिए डाल दिया गया है. इसकी बिक्री से मिला धन उन लोगों तक पहुँचाया जाएगा जो इराक़ में तैनात अपने सैनिक बच्चों को चरमपंथी हमले से बचाने वाली पोशाक भेजना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||