|
फ़ैंटम म्यूज़िकल ने बनाया कीर्तिमान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
"फ़ैंटम ऑफ़ द ऑपेरा" अमरीका में नाट्य जगत के मशहूर स्थल ब्रॉडवे में सबसे लंबे समय तक चलनेवाला म्यूज़िकल बन गया है. ब्रितानी संगीत-नाट्यकार एंड्र्यू लॉयड वेबर का ये म्यूज़िकल 18 साल पहले शुरू हुआ था. न्यूयॉर्क में फ़ैंटम ने अपना 7,468वाँ शो करके नया रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड "कैट्स" नाम के म्यूज़िकल का था जो एंड्र्यू लॉयड वेबर की ही प्रस्तुति है. इस सफलता पर 57 वर्षीय लॉयड वेबर ने कहा,"ये एक असाधारण बात है मेरे लिए कि मैंने अपने ही शो के रिकॉर्ड को तोड़ा जिसकी मैंने कभी कल्पना ही नहीं की थी". टाइटैनिक को पछाड़ा फ़ैंटम की पहली प्रस्तुति 1986 में लंदन में हुई थी. अभी तक दुनिया भर में आठ करोड़ दर्शकों ने इसके शो देखे हैं. दुनिया भर के 119 शहरों में अभी तक इस म्यूज़िकल के 65,000 से अधिक शो हो चुके हैं. फ़ैंटम ने अभी तक पूरी दुनिया में अपने प्रदर्शनों से तीन अरब 20 करोड़ डॉलर बनाए हैं. ये राशि लाभ के हिसाब से हॉलीवुड की अभी तक की सफलतम फ़िल्म टाइटैनिक से दोगुनी है. टाइटैनिक ने एक अरब 20 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉम्बे ड्रीम्ज़ अब मुंबई की तरफ़20 जनवरी, 2005 | मनोरंजन ब्रॉडवे थिएटर पहुँच गया बॉम्बे ड्रीम्स03 मई, 2004 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||