BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 मई, 2004 को 06:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रॉडवे थिएटर पहुँच गया बॉम्बे ड्रीम्स

बॉम्बे ड्रीम्स
ब्रॉडवे 112 साल के इतिहास में पहली बार किसी दक्षिए एशियाई नाटक का प्रदर्शन हो रहा है
लंदन के अपोलो विक्टोरिया थिएटर में धूम मचाने के बाद एंड्र्यू लॉयड वेबर का म्यूज़िकल नाटक बॉम्बे ड्रीम्स अब न्यूयॉर्क के मशहूर ब्रॉडवे थिएटर के मंच पर पहुँच गया है.

ब्रॉडवे थिएटर के 110 साल के इतिहास में पहली बार किसी दक्षिण एशियाई नाट्य मंडली को यहाँ प्रदर्शन का मौक़ा दिया गया है.

नाटक की लागत है एक करोड़ 40 लाख डॉलर और ये नाटक ब्रॉडवे थिएटर में खेले गए अब तक के सबसे महंगे नाटकों में एक है.

उत्साह का आलम ये है कि पहले ही इसके शो की 60 लाख डॉलर की टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है.

बदलाव

News image
ब्रॉडवे में खेल गए सबसे महंगे नाटकों में से एक है बॉम्बे ड्रीम्स

बॉम्बे ड्रीम्स के ब्रॉडवे शो के लिए लंदन वाले शो से अलग, अमरीका के हिसाब से कुछ तब्दीलियाँ भी की गई हैं.

पटकथा में बदलावों के बारे में एंड्र्यू लॉयड वेबर ने बताया,"हमने कुछ नए गाने जोड़े हैं और नाटक को ज़्यादा मज़ेदार बनाया है. कुछ चीज़ें हटाकर इसे तेज़ और बढ़िया नाटक बनाया गया है".

ब्रॉडवे के लिए इस नाटक को दोबारा लिखा है मीरा स्याल ने.

वे कहती हैं,"मुझे लंदन का शो भी बहुत पसंद है मगर यहाँ अमरीका के दर्शकों के हिसाब से कुछ बदलाव किए गए हैं".

पटकथा लिखने में मीरा स्याल का साथ दिया है अमरीकी लेखक थॉमस मीहान ने जिन्हें कई बार अमरीका का प्रतिष्ठित पुरस्कार टोनी अवार्ड्स मिल चुका है.

कहानी और कलाकार

 5-6 साल की उम्र से ही मैं ब्रॉडवे में नाटक करने का सपना देखा करता था और आज यहाँ काम करना मेरे लिए अद्भुत है. मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली समझता हूँ
मनु नारायण, नायक

बॉलीवुड ड्रीम्स कहानी है एक झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले नौजवान की जो बॉलीवुड का सितारा बनना चाहता है.

नाटक के नायक हैं मनु नारायण और नायिका हैं नागराजन.

दोनों अभिनेता अमरीका के पिट्सबर्ग शहर के रहनेवाले हैं.

नाटक के प्रमुख नायक मनु कहते हैं,"5-6 साल की उम्र से ही मैं ब्रॉडवे में नाटक करने का सपना देखा करता था और आज यहाँ काम करना मेरे लिए अद्भुत है. मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली समझता हूँ".

रहमान की धुन

News image
एंड्र्यू लॉयड वेबर के म्यूज़िकल के संगीत निर्देशक हैं ए आर रहमान

बॉम्बे ड्रीम्स की ख़ास बात है इसका संगीत और ये संगीत दिया है प्रख्यात संगीतकार ए आर रहमान ने.

रहमान की धुनों पर नाटक में किए गए नृत्य की भी चर्चा हुई है और नृत्य का निर्देशन किया है फ़राह ख़ान ने.

नाटक में अभिनेत्री आएशा धारकर ने भी काम किया है और छय्यां-छय्यां और शका-लका-बेबी जैसे मस्त गानों पर उनके नृत्य की काफ़ी सराहना हुई है.

दर्शक

 मैं तो बहुत उत्साहित हूँ कि दक्षिण एशियाई कलाकार पहली बार ब्रॉडवे पहुँचे हैं. इससे अमरीकीयों को भारत के टैलेंट का पता चलेगा
श्रीधरन, दर्शक

नाटक का लुत्फ़ उठाने केवल एशियाई ही नहीं, अमरीकी लोग भी पहुँचे.

अटलांटा से अपनी मंगेतर के साथ ब्रॉडवे आए श्रीधरन ने नाटक के बारे में कहा,"मैं तो बहुत उत्साहित हूँ कि दक्षिण एशियाई कलाकार पहली बार ब्रॉडवे पहुँचे हैं. इससे अमरीकीयों को भारत के टैलेंट का पता चलेगा"

अमरीकी दर्शक एरिक ने कहा,"मैं पहली बार ऐसी कहानी देख रहा हूँ. बॉलीवुड को स्टेज पर देख बहुत मज़ा आया".

और पहले ही दिन जिस तरह की भीड़ यहाँ जुटी उससे तो यही लगता है कि बॉम्बे ड्रीम्स ब्रॉडवे में वाकई ऐसा कुछ कर दिखाएगी जो स्वप्न के समान हो.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>