BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 सितंबर, 2007 को 10:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेनिस में केट और पिट को ख़िताब
केट ब्लैंचेट
केट ब्लैंचेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला
हॉलीवुड अभिनेत्री केट ब्लैंचेट को वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. ये पुरस्कार उन्हें फ़िल्म 'आई एम नॉट देयर' के लिए मिला.

केट ब्लैंचेट को ऑस्कर के लिए भी दावेदार माना जा रहा है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ख़िताब ब्रैड पिट को ‘द एसेसिनेशन ऑफ़ जेसी जेम्स बाय द कॉवर्ड हैर्लड फ़ॉर्ड’ में अभिनय के लिए दिया गया.

केट ब्लैंचेट और ब्रैड पिट दोनों ही पुरस्कार लेने के लिए समारोह में मौजूद नहीं थे. लेकिन ब्लैंचेट ने एक संदेश के ज़रिए शुक्रिया अदा किया.

उनका कहना था, "मुझे अफ़सोस है कि मैं वहाँ नहीं हूँ, खुशी में टॉड ( फ़िल्म के निर्देशक) के साथ खुशी में रोने के लिए."

'आई एम नॉट देयर' में कई कलाकार बॉब डिलन का चरित्र निभाते हैं और केट ब्लैंचेट उनमें से एक है.

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म

गोल्डन फ़िल्म पुरस्कार ऐंग ली की फ़िल्म से, जाई ( लस्ट, कॉशन) को मिला.

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए गोल्डन फ़िल्म पुरस्कार ऐंग ली की फ़िल्म 'से, जाई' ( लस्ट, कॉशन) को मिला.

ये फ़िल्म दूसरे विश्व युद्ध के परिदृश्य में शंघाई में आधारित है. फ़िल्म की कहानी एक आदर्शवादी अभिनय गुट की है जो एक ऐसे चीनी अधिकारी को मारने की साज़िश रचते हैं जो जापान के साथ मिला हुआ है.

ऐंग ली की फ़िल्म 'ब्रोकबैक माउंटेन' को वर्ष 2005 में भी गोल्डन फ़िल्म पुरस्कार दिया गया था.

ख़िताब मिलने के बाद ली ने कहा कि वे ये पुरस्कार फ़िल्मकार इंगमार बर्गमान के नाम कर रहे हैं जिनका हाल ही में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.

ब्रैड पिट और उनकी मित्र एंजेलीना जोली वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए हफ़्ते की शुरुआत में आए थे और काफ़ी सुर्ख़ियाँ भी बटोरी थीं.

वैसे ब्रैड पिट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने से काफ़ी लोगों को हैरानी हुई है.

फ़िल्म में ब्रैड पिट के सह-अभिनेता केसी अफ़्लेक को इस पुरस्कार का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था.

पिट ने टोरंटो में पत्रकारों से कहा, "मेरे सब दोस्त काफ़ी उत्साहित हैं कि मुझे इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है."

वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार ब्रयान डे पामा को इराक़ पर बनी फ़िल्म रेडएक्टिड के लिए दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
समलैंगिक फ़िल्मों के लिए ख़ास अवॉर्ड
01 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऑपेरा गायक पावारोत्ती का अंतिम संस्कार
08 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक हफ़्ते में ही बुझ गई आग
06 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर
26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मेरी फ़िल्म राजनीतिक नहीं हैः क्लूनी
04 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>