BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 जुलाई, 2008 को 08:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जोली ने दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म
एंजोलीना जोली
एंजोलीना जोली ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने फ़्रांस के एक अस्पताल में जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है.

नाइस में लेंवल अस्पताल ने समाचार पत्रों को बताया कि शनिवार रात को सिज़ेरियन विभाग ने दो स्वस्थ जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिलाया जिनमें से एक लड़का और एक लड़की है.

नाइस मेटिन की रिपोर्ट के अनुसार जोली और उनके पति, अभिनता ब्रेड पिट ने लड़के का नाम नॉक्स लिओन और लड़की का नाम विवियन मार्शलीन रखा है.

डॉ मिशेल सुसमैन ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जोली और उनके बच्चे बिलकुल स्वस्थ हैं.

जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिलाने वाली डॉ सुसमैन ने कहा कि कुछ कारणों से बच्चों का जन्म समय से पहले ही कराना पड़ा.

नाइस मेटिन ने कहा कि जन्म के समय पिट भी उपस्थित थे.

कड़ी सुरक्षा

इससे पहले दंपत्ति के एक लड़की और है जिसका नाम शिलोह नोवेल जोली पिट है और जिसका जन्म 2006 में नामीबिया में हुआ था.

उन्होंने तीन बच्चों को गोद भी लिया हुआ है- कम्बोडिया में जन्मे मैडोक्स, इथोपिया में जन्मी ज़हरा और वियतनाम के पैक्स.

इस मौके पर अस्पताल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ताकि फोटोग्राफर इस मशहूर परिवार की तस्वीरें न ले सकें.

इससे पहले अस्पताल ने इस बात से इनकार किया था कि जो तस्वीरें कुछ अख़बारों और पत्रिकाओं में छपी थीं वे असली हैं जबकि उनकी प्रवक्ता नेदिन बाउर ने कहा कि वे नकली हैं.

अपने बच्चों के साथ ब्रैड पिट और एंजेलीना जोलीएंजेलीना का नया बेटा
एंजेलीना जोली ने एक और बच्चे को गोद लिया है जो वियतनामी है.
जोली और पिटजोली का प्रेम
जोली ने स्वीकार किया कि वह पिट को तब से चाहती हैं जब वो शादीशुदा थे.
एंजेलिना जोलीजोली 'लोकल ट्रेन' में
एंजेलीना जोली को लोकल ट्रेन में अपने बीच पाकर यात्रियों में हड़बड़ी मच गई.
इससे जुड़ी ख़बरें
एंजेलीना ने एक और बच्चा गोद लिया
15 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?
24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी
06 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पिट-जोली की शादी नहीं हुई
19 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची
07 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>