BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 जनवरी, 2008 को 13:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पर्दे पर फिर बिखरा जूलिया रॉबर्ट्स का जादू
जूलिया रॉबर्ट्स
जूलिया रॉबर्ट्स वर्ष 2001 में ऑस्कर भी जीत चुकी हैं
पिछले करीब 20 सालों से अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स तीन साल के अंतराल के बाद एक बार फिर फ़िल्म चार्ली विल्सन्स वार में नज़र आ रही हैं.

1990 में प्रीटि वूमेन के साथ सुर्ख़ियों में आने वाली जूलिया रॉबर्ट्स हॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं.

वर्ष 2005 में आए सर्वेक्षण में बताया गया था कि वे हॉलीवुड की सबसे मंहगी अभिनेत्री थीं. 2004 में आई ओशन्स 12 के बाद से उन्होंने अभिनय से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था.

40 वर्षीय जूलिया रॉबर्ट्स ने पिछले वर्ष अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है.

 पहले हज़ारों मीडिया चैनल नहीं होते थे, जिस तरह सेलीब्रिटी लोगों की कवरेज होती है मुझे वो बक़वास लगता है, जैसे पागलपन सवार हो. सब कोई सतही चीज़ों की बात करता है, अभिनय के बारे में जैसे कोई बात ही नहीं करता
जूलिया रॉबर्ट्स

वे कहती हैं कि आज जब मीडिया की नज़र मशहूर हस्तियों और उनके हर काम पर रहती हैं, वो खुश हैं कि उन्होंने आज की तारीख़ में बतौर अभिनेत्री अपना सफ़र शुरू नहीं किया है.

जूलिया का कहना है, "पहले हज़ारों मीडिया चैनल नहीं होते थे, जिस तरह सेलीब्रिटी लोगों की कवरेज होती है मुझे वो बक़वास लगता है, जैसे पागलपन सवार हो. सब कोई सतही चीज़ों की बात करता है, अभिनय के बारे में जैसे कोई बात ही नहीं करता."

ख़ूबसूरत दिखने का दबाव?

हॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्री होने का मतलब है कि हमेशा ख़ूबसूरत होने का दबाव बना रहता है. तो क्या जूलिया ये दबाव महसूस करती हैं?

इस पर जूलिया कहती हैं, "मैं ज़्यादा मेक-अप नहीं लगाती. अगर आप आम दिनों की बात करें तो सबसे ज़रूरी बात यही है कि आप ज़िंदगी में खुश हों."

नई फ़िल्म चार्ली विल्सन्स वार के एक दृश्य में जूलिया रॉबर्टस ने बिकनी पहनी है. जूलिया कहती हैं कि वे इस दृश्य को लेकर कुछ चिंतित थी क्योंकि उस समय वे गर्भवती थीं.

वे बताती हैं, "मैने निर्देशक से कहा कि इसे दूसरे तरीके से फ़िल्माया जाए लेकिन निर्देशक ने मना कर दिया. लेकिन ये लंबा दृश्य नहीं था. सो ठीक-ठाक हो गया."

जूलिया रॉबर्ट्स के पति डैनी मोडर सिनेमेटोग्राफ़र हैं और दोनों की शादी 2002 में हुई थी. वे अपने पति और तीनों बच्चों के साथ कैलीफ़ोर्निया में रहती हैं.

जूलिया कहती हैं, “अभी तो मैं घर पर रहने वाली माँ की तरह हूँ, बड़ा मज़ा आ रहा है, लेकिन ये काम फ़िल्म में काम करने से कहीं ज़्यादा मुश्किल है.”

लेकिन बेहतरीन काम करते रहने की उनकी इच्छा शक्ति अब भी बरकरार है. वे कहती हैं, “मैं मेहनत करते रहना चाहती हैं एक अच्छा इंसान और अच्छी अभिनेत्री बने रहने के लिए जब तक कि ये काम एक अच्छी माँ और पत्नी बनने के मेरे सपने से टकराए न.”

जूलिया कहती हैं वे खुशकिस्मत हैं कि उनके पति और दोस्त उन्हें पूरा सहयोग देते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?
24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
किडमैन को सबसे ज़्यादा पैसे
30 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>