|
जूलिया रॉबर्ट्स बनेंगी जुड़वाँ बच्चों की माँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रेटी वूमन,माई बेस्ट फ़्रेंड्स वेडिंग और अमेरिकन स्वीटहार्ट जैसी फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स माँ बननेवाली हैं और वे जुड़वाँ बच्चों को जन्म देंगी. उनकी एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि जूलिया अगले साल के आरंभ में माँ बनेंगी. प्रवक्ता ने बताया कि जूलिया के परिवार में पहले भी जुड़वाँ बच्चे पैदा होते रहे हैं. उनकी परदादी और कुछ चचेरे-भाई बहन भी जुड़वाँ पैदा हुए थे. पहली बार 36 वर्षीया अमरीकी अभिनेत्री जूलिया पहली बार माँ बनेंगी. जूलिया ने दो साल पहले कैमरामैन डेनियल मोडर से शादी की थी जो उनसे एक वर्ष छोटे हैं.
दो साल पहले भी उनके गर्भवती होने को लेकर अफ़वाह उड़ी जो बाद में अफ़वाह ही रह गई. तब जूलिया ने कहा था,"मुझे लगता है कि बच्चे स्वर्ग की देन होते हैं और मेरे पास उसकी समयसारिणी नहीं है". मगर इस बार फिर उनके माँ बनने की हवा उड़ी इटली में उनकी एक तस्वीर के आने के बाद जिसमें वे गर्भवती लग रही थीं. अभिनय जूलिया रॉबर्ट्स को हॉलीवुड में साफ़ सुथरी और सशक्त अभिनय के लिए जाना जाता है. उनकी सादगी भरे अंदाज़ के कारण कई बार उन्हें गर्ल नेक्स्ट डोर का नाम भी दिया गया. जूलिया ने इरिन ब्रोकोविच फ़िल्म में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया था. 1990 में उन्हें प्रेटी वूमैन फ़िल्म के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. 1989 में स्टील मैग्नोलिआज़ फ़िल्म में उन्हें ऑस्कर पुरस्कार में सह अभिनेत्री वर्ग में नामांकित किया गया. हाल ही में उन्होंने मोनालिसा स्माइल में मुख्य रोल निभाया और फ़िलहाल वे 2001 की हिट फ़िल्म ओशन्स एलेवन की अगली कड़ी ओशन्स ट्वेल्व में काम कर रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||