BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 अक्तूबर, 2003 को 06:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जुड़वाँ भाइयों की पहली मुलाक़ात
अहमद और मोहम्मद ऑपरेशन के बाद
ऑपरेशन के बाद माँ-बाप के साथ दोनों भाइयों की पहली तस्वीर

सिर से लगे जुड़वाँ बच्चों ने सफल ऑपरेशन के बाद एक दूसरे को पहली बार देखा है.

अहमद और मोहम्मद इब्राहीम का जन्म दो वर्ष पहले मिस्र में हुआ था और उनका ऑपरेशन अमरीका में हुआ है.

मोहम्मद की कुर्सी को दो बार अहमद के कमरे में ले जाया गया, डॉक्टरों ने बताया कि दोनों भाई एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए और हाथ भी पकड़े.

जब मोहम्मद को वापस उसके कमरे में ले जाया जाने लगा तो अहमद थोड़ी देर तक रोता भी रहा.

दो सप्ताह पहले इन दोनों बच्चों का सिर अलग करने के लिए एक बेहद जटिल ऑपरेशन किया गया था जो लगभग 36 घंटे तक चला था.

दोनों भाइयों की मुलाक़ात कराई गई है क्योंकि डॉक्टरों के मुताबिक़ उनकी हालत तेज़ी से सुधर रही है.

 दोनों भाई एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए और एक दूसरे का बायाँ हाथ पकड़ा, और मोहम्मद के जाते समय अहमद थोड़ी देर के लिए रोया भी

डॉक्टर थॉमस

अमरीका के डलास शहर के अस्पताल के अधिकारी मोहम्मद और अहमद को अब ख़तरे से बाहर लेकिन गंभीर हालत में बता रहे हैं.

अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर जेम्स थॉमस ने बताया कि अहमद सुबह के मुक़ाबले दोपहर को भाई से हुई मुलाक़ात के समय ज़्यादा सजग था.

डॉक्टर थॉमस ने कहा, "दोनों भाई एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए और एक दूसरे का बायाँ हाथ पकड़ा, और मोहम्मद के जाते समय अहमद थोड़ी देर के लिए रोया भी."

उन्होंने बताया कि "इन बच्चों के माँ-बाप ने ऑपरेशन के बाद पहली बार उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं."

सुधार

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे ज़्यादातर समय सोकर ही बिता रहे हैं लेकिन अभी उनकी इस तरह की और मुलाक़ातें कराई जाएँगी.

बच्चे दो अलग-अलग कमरों में ख़ास तौर पर डिज़ाइन किए गए बिस्तरों पर सो रहे हैं, उन्हें कई दवाइयाँ दी जा रही हैं और वे एक ट्यूब के सहारे दूध भी ले रहे हैं.

दोनों भाइयों की हालत में सुधार में ज़रा फ़र्क़ है, मोहम्मद की हालत जल्दी संभलनी शुरू हो गई थी जबकि अहमद को थोड़ा समय लगा.

अब डॉक्टरों का कहना है कि दोनों भाई तेज़ी से सुधार की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन अभी यह पता चलने में वक्त लगेगा कि क्या ऑपरेशन से उनके दिमाग़ को कोई नुक़सान पहुँचा है.

डॉक्टरों को काफ़ी जटिल ऑपरेशन करके दोनों के दिमाग़ और उसके तंतुओं को अलग करना पड़ा है, जब ये बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएँगे तो उनके व्यवहार से पता चल सकेगा कि उनका दिमाग़ सामान्य तरीक़े से काम कर रहा है या नहीं.

अहमद और मोहम्मद की तरह सिर से जुड़े बच्चे एक करोड़ में एक होते हैं और एक-दूसरे से सटे बच्चों में भी सिर से जुड़े बच्चे बहुत कम होते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>