|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑपरेशन के बाद बच्चे 'ठीक' हैं
सिर से जुड़े भाइयों ने अमरीका के अस्पताल में अलग अलग पहली रात गुज़ारी है और उनकी हालत 'अच्छी' बताई गई है. उन्हें छत्तीस घंटों के ऑपरेशन के बाद अलग किया गया है और फ़िलहाल बेहोश रखा गया है जिससे कि उनके दिमाग़ को किसी नुक़सान से बचाया जा सके. चिल्ड्रन्स मेडिकल सेंटर, डैलस के प्रवक्ता डॉक्टर जिम थॉमस का कहना है कि दोनों 'अच्छी स्थिति में दिखाई पड़ रहे हैं.' दो साल के अहमद और मोहम्मद सिर से जुड़े हुए थे और यदि उनको अलग नहीं किया जाता तो उम्र भर परेशानी होने वाली थी. डॉक्टर जिम थॉमस का कहना है कि ऑपरेशन के बाद दोनों की हालत अच्छी दिखाई दे रही है. उनका कहना है कि सबसे बड़ा ख़तरा संक्रमण का है. उनके ऑपरेशन में एक नस को लेकर चिंता की जा रही थी जो दोनों के दिमागों के बीच एक ही थी. डॉक्टरों का कहना है कि आगे कई साल तक उनके सिर का ऑपरेशन होता रहेगा जिससे उनके सिर के उस हिस्से का इलाज किया सके जहाँ से दोनों के सिर जुड़े हुए थे. पिता बेहोश हो गए
वे मिस्र की राजधानी काहिरा से 600 किलोमीटर दूर दक्षिण से आए हैं. डॉक्टर नासिर आब्देल ने बताया, ''जब मैनें बच्चों के पिता को बताया कि उन्हें अलग कर दिया गया है तो वे खुशी से मुझसे गले लग गए और फिर वे बेहोश हो गए.'' हालांकि डॉक्टरों ने बता दिया था कि इस ऑपरेशन में बच्चों की जान को ख़तरा हो सकता है लेकिन परिवार के लोगों ने ऑपरेशन की स्वीकृति दी. उधर उनका पूरा गाँव प्रार्थना कर रहा है कि बच्चे अलग अलग होकर वापस लौटें. पाँच न्यूरो सर्जनों ने छब्बीस घंटों के ऑपरेशन के बाद उस नस को अलग किया जिसे लेकर चिंता जताई जा रही थी. इटली में भी एक ऑपरेशन इस बीच पता चला है कि इटली में भी जुड़वाँ बहनों को सफलतापूर्वक अलग किया गया है. ग्रीस की चार महीने की बहनों को बारह घंटों के ऑपरेशन के बाद इतालवी डॉक्टरों ने अलग करने में सफलता पाई है. यह ऑपरेशन बारह घंटे चला. डॉक्टरों का कहना है कि इन बच्चियों का ऑपरेशन मिस्र के बच्चों की तुलना में आसान था क्योंकि उन दोनों के बीच ऐसा कोई हिस्सा नहीं था जो दोनों के बीच एक ही हो. इस ऑपरेशन का प्रचार नहीं किया गया क्योंकि बच्चियों के माँ बाप उनकी पहचान ज़ाहिर नहीं करना चाहते थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||