| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जुड़वाँ बच्चों की हालत में सुधार
मिस्र के सिर से जुड़े दो बच्चों को अलग करने के लिए ऑपरेशन करने वाले अमरीकी डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद दोनों बच्चे होश में आ रहे हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि दोनों बच्चों की हालत में भी सुधार हो रहा है. जुड़वाँ भाई अहमद और मोहम्मद इब्राहीम सिर के ऊपरी हिस्से से जुड़े हुए थे. उन्हें अलग करने के लिए इसी सप्ताह डलास में 34 घंटे ऑपरेशन चला था. डलास में बच्चों के अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर जेम्स थॉमस ने कहा है कि वे और उनके सहयोगी डॉक्टर दोनों बच्चों की हालत में हो रहे सुधार से काफ़ी आशान्वित हैं. ऑपरेशन के बाद बच्चों के दिमाग़ में काफ़ी सूजन आ गई थी. डॉक्टरों ने इसे कम करने के लिए उन्हें बेहोश रखा था.
डॉक्टर थॉमस ने बताया कि अब बच्चे होश में आ रहे हैं और सूजन में भी काफ़ी कमी आई है. दोनों बच्चों को अलग-अलग कमरों में ख़ासतौर से तैयार किए गए बिस्तरों पर रखा गया है. अगर इन बच्चों की हालत में और सुधार हुआ तो कृत्रिम साँस की व्यवस्था भी कुछ दिन में हटा ली जाएगी. मोहम्मद और अहदम का ऑपरेशन पाँच डॉक्टरों की एक टीम ने किया. ऑपरेशन से पहले इन डॉक्टरों ने एक साल तक इस मामले का गहन अध्ययन किया था. डॉक्टरों का कहना है कि इन बच्चों हालत में सुधार के बावजूद इन दोनों बच्चों के चेहरों को व्यवस्थित करने के लिए कई और छोटे-बड़े ऑपरेशन करने होंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||