|
स्कारलेट ने रेनॉल्ड्स से शादी की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड की अदाकारा स्कारलेट योहान्सन ने अपने सह-अभिनेता रेनॉल्ड्स के साथ विवाह कर लिया है. इस बात की पुष्टि उनके पब्लिसिस्ट ने की. अमरीका की पत्रिका यूएस वीकली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विवाह का सादा सा समारोह कनाडा में वैनकूवर के बाहर एक दूरस्थ रिजॉर्ट पर आयोजित किया गया. फ़िल्म 'लॉस्ट इन ट्रांस्लेशन' की नायिका स्कारलेट का फ़रवरी 2007 से रेनॉल्ड्स के साथ संबंध रहा है. स्कारलेट ने अपनी सगाई की घोषणा चार महीने पहले ही कर दी थी जब उन्होंने तीन कैरेट की हीरे की अंगूठी दिखाई थी. लोगों को झटका इनकी शादी कुछ लोगों के लिए आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना हो सकती है क्योंकि इस अभिनेत्री ने पिछले महीने ही एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जल्दी शादी करने की कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा था, "हमने अभी कुछ ही दिन पहले सगाई की है और अभी इससे आगे हमारी कोई बड़ी योजना नहीं है." स्कारलेट ने कहा था, "मेरा मतलब है कि मैं अभी कुल 23 साल की हूँ इसलिए जल्दी करने की कोई ज़रूरत नहीं लगती. सब कुछ बहुत सामान्य और आसान है." इससे पहले रेनॉल्ड्स की सगाई कनाडा की गायिका एलेनिस मोरिस्ते के साथ हुई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मारिया केरी की शादी पर संशय 04 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पर्दे पर फिर बिखरा जूलिया रॉबर्ट्स का जादू02 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टॉम क्रूज़ पर जर्मनी में लगा प्रतिबंध हटा 14 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||