BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 सितंबर, 2008 को 11:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्कारलेट ने रेनॉल्ड्स से शादी की
स्कारलेट और रीनॉल्ड्स
उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा चार महीने पहले ही कर दी थी.
हॉलीवुड की अदाकारा स्कारलेट योहान्सन ने अपने सह-अभिनेता रेनॉल्ड्स के साथ विवाह कर लिया है. इस बात की पुष्टि उनके पब्लिसिस्ट ने की.

अमरीका की पत्रिका यूएस वीकली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विवाह का सादा सा समारोह कनाडा में वैनकूवर के बाहर एक दूरस्थ रिजॉर्ट पर आयोजित किया गया.

फ़िल्म 'लॉस्ट इन ट्रांस्लेशन' की नायिका स्कारलेट का फ़रवरी 2007 से रेनॉल्ड्स के साथ संबंध रहा है.

स्कारलेट ने अपनी सगाई की घोषणा चार महीने पहले ही कर दी थी जब उन्होंने तीन कैरेट की हीरे की अंगूठी दिखाई थी.

लोगों को झटका

इनकी शादी कुछ लोगों के लिए आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना हो सकती है क्योंकि इस अभिनेत्री ने पिछले महीने ही एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जल्दी शादी करने की कोई योजना नहीं है.

स्कारलेट ने कहा था...
 हमने अभी कुछ ही दिन पहले सगाई की है और अभी इससे आगे हमारी कोई बड़ी योजना नहीं है

उन्होंने कहा था, "हमने अभी कुछ ही दिन पहले सगाई की है और अभी इससे आगे हमारी कोई बड़ी योजना नहीं है."

स्कारलेट ने कहा था, "मेरा मतलब है कि मैं अभी कुल 23 साल की हूँ इसलिए जल्दी करने की कोई ज़रूरत नहीं लगती. सब कुछ बहुत सामान्य और आसान है."

इससे पहले रेनॉल्ड्स की सगाई कनाडा की गायिका एलेनिस मोरिस्ते के साथ हुई थी.

स्कारलेट जोहान्सनबीस मिनट के 16 लाख
एक प्रशंसक ने स्कारलेट से मुलाक़ात के लिए 16 लाख रुपये की बोली लगाई.
जोली और पिटजोली का प्रेम
जोली ने स्वीकार किया कि वह पिट को तब से चाहती हैं जब वो शादीशुदा थे.
टॉम क्रूज़ और केटी होम्सटॉम क्रूज़ की शादी
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ और केटी होम्स की शादी इटली में सम्पन्न हुई.
इससे जुड़ी ख़बरें
मारिया केरी की शादी पर संशय
04 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पर्दे पर फिर बिखरा जूलिया रॉबर्ट्स का जादू
02 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टॉम क्रूज़ पर जर्मनी में लगा प्रतिबंध हटा
14 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?
24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>