BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 मार्च, 2008 को 13:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
16 लाख, सिर्फ़ 20 मिनट की मुलाक़ात के
स्कारलेट जोहान्सन
स्कारलेट जोहान्सन से एक मिनट की मुलाक़ात की कीमत एक हज़ार पाउंड रही
बीस मिनट की मुलाक़ात के लिए 16 लाख रुपये. सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन के एक प्रशंसक ने उनसे मिलने की यही कीमत चुकाई है.

चैरिटी संस्था ऑक्सफ़ेम के लिए हुई एक ऑनलाइन नीलामी में प्रशंसक ने स्कारलेट से 20 मिनट की मुलाक़ात के लिए 20 हज़ार पाउंड यानी करीब 16 लाख रुपये की बोली लगाई.

अमरीका में जुलाई में होने वाले अपनी नई फ़िल्म के प्रीमियर के मौके पर स्कारलेट अपने इस ख़ास प्रशंसक के साथ होंगी.

हालाँकि बोली लगाने वाले ब्रिटेन के इस प्रशंसक की पहचान सार्वजनिक नहीं हो सकी है, लेकिन ईबे पर उनका नाम बॉसनोर बताया गया है.

ग़रीबों के लिए चैरिटी

चैरिटी संस्था ऑक्सफ़ेम के प्रवक्ता का कहना है कि नीलामी से हासिल रक़म का इस्तेमाल ग़रीबों की मदद के लिए किया जाएगा.

 ग़रीबी के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए बीस मिनट की मुलाक़ात के 16 लाख रुपये और फ़िल्म की प्रीमियर के टिकटें वाकई शानदार योजना हैं
प्रवक्ता, ऑक्सफ़ेम

स्कारलेट के साथ शाम गुज़ारने से पहले इस प्रशंसक का मेक-अप किया जाएगा.

स्कारलेट की नई फ़िल्म में ड्रयू बेरीमोर, जेनिफ़र एनिस्टन, जेनिफ़र कोनेली और बेन अफ़लेक भी सहायक भूमिकाओं में हैं.

ऑक्सफ़ेम के प्रवक्ता ने कहा, "ग़रीबी के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए बीस मिनट की मुलाक़ात के 16 लाख रुपये और फ़िल्म की प्रीमियर के टिकटें वाकई शानदार योजना हैं."

उन्होंने कहा, "इस पूरी राशि का उपयोग दुनिया भर के ग़रीबों की मदद के लिए किया जाएगा."

इस बीच, ऑक्सफ़ेम ने एक और हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टीन डेविस की फ़िल्म 'सैक्स एंड द सिटी' के प्रीमियर के लिए भी ऐसी ही ऑनलाइन नीलामी की योजना बनाई है.

डेविस कहती हैं, "इस नीलामी की ख़ासियत ये है कि इसकी पूरी रक़म ऑक्सफ़ेम को जाएगी."

इससे जुड़ी ख़बरें
'नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन' को चार ऑस्कर
25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जेमा आर्टर्टन बनी नई 'बॉंन्ड गर्ल'
07 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पर्दे पर फिर बिखरा जूलिया रॉबर्ट्स का जादू
02 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड के पटकथा लेखकों की हड़ताल
03 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पर्ल पर आधारित फ़िल्म का प्रीमियर
15 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>