|
पर्ल पर आधारित फ़िल्म का प्रीमियर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल के जीवन पर बनी फ़िल्म अ माइटी हार्ट का बुधवार को न्यूयॉर्क में प्रीमियर शो हुआ जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने भाग लिया. सन 2002 में डेनियल पर्ल का पाकिस्तान के शहर कराची से अपहरण कर लिया गया था जिसके कुछ समय बाद ही उनकी हत्या कर दी गई थी. यह फ़िल्म अमरीका में इस महीने के आखिर में रिलीज़ होगी. डेनिलय पर्ल अमरीकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल से जुड़े हुए थे. इस फ़िल्म की शूटिंग भारत में भी हुई है और बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. आतंकवाद की मार झेल चुके न्यूयॉर्क में सैकड़ों की संख्या में लोग इस फ़िल्म को देखने उमड़े. इस प्रीमियर शो में एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट सहित इस फ़िल्म के कई कलाकारों ने भी भाग लिया जिनमें बॉलीवुड के अभिनेता इरफ़ान ख़ान और भारतीय मूल की ब्रितानी अभिनेत्री आर्ची पंजाबी भी शामिल थे. किरदार इस फ़िल्म में एंजेलीना जोली ने डेनियल पर्ल की पत्नी मेरिएन का किरदार निभाया है. डान फ़ुटरमैन डेनियल पर्ल की भूमिका निभा रहे हैं. एंजेलीना जोली के पति औऱ हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट भी ‘अ माइटी हार्ट’ के एक प्रोड्यूसर हैं. इस फ़िल्म में बॉलीवुड कलाकार इरफ़ान ख़ान ने भी किरदार निभाया है. इसके अलावा भारतीय मूल की अभिनेत्री आर्ची पंजाबी और पाकिस्तानी कलाकार अदनान सिद्दीक़ी ने भी इस फ़िल्म में काम किया है. अ माइटी हार्ट डेनियल पर्ल की पत्नी मेरिएन पर्ल की किताब पर आधारित है. मेरिएन पर्ल ख़ुद भी एक पत्रकार हैं. उन्होंने यह किताब डेनियल पर्ल की हत्या के कुछ महीने बाद ही लिखी थी. क़रीब सौ मिनट लंबी इस फ़िल्म में डेनियल पर्ल की हत्या के कोई पांच हफ़्ते पहले से कहानी की शुरुआत होती है. फिर पर्ल के पाकिस्तान आने, उनकी हत्या और फिर उनकी पत्नी की ओर से उन्हें खोजने की कोशिश करने का ब्यौरा है जो कभी कभी वित्तचित्र की शक्ल ले लेता है. ब्रितानी निर्देशक माइकल विंटरबॉटम ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है. भारत में मुंबई औऱ पुणे के अलावा इस फ़िल्म की शूटिंग पाकिस्तान में औऱ फ्रांस में भी की गई है. सच्चाई की झलक माइकल विंटरबॉटम कहते हैं कि फ़िल्म में सच्चाई की झलक लाने के लिए पाकिस्तान में शूटिंग करना ज़रूरी था. वे कहते हैं, “देखिए अगर पाकिस्तान में शूटिंग न करते तो यह फ़िल्म बनाना बेकार ही था. मैं चाहता था कि दर्शकों को यह आभास हो कि वे जो देख रहे हैं उसमें सच्चाई नज़र आ रही है.”
भारत औऱ पाकिस्तान में शूटिंग करने के अनुभव के बारे में निर्देशक माइकल विंटरबॉटम कहते हैं, “अलग-अलग अनुभव वाले भारत औऱ पाकिस्तान के फ़िल्म कर्मचारियों के साथ काम करने में कोई भी मुश्किल नहीं आई. इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि एंजेलीना जोली जैसे मंझे हुए कलाकार माहौल को तनावमुक्त और दोस्ताना रखे हुए थे. औऱ ऐसे माहौल में निर्देशन में भी आसानी हो गई.” माइकल विंटरबॉटम कहते हैं कि भारत में शूटिंग करते हुए पाकिस्तान का सेट तो बना लिया गया लेकिन उन्हे यह भी ज़रूरी लगा कि पाकिस्तान से कुछ लोगों को फ़िल्म में भी शामिल करना चाहिए. उन्होंने बताया, "बहुत से ऐसे आम लोगों को फ़िल्म में शामिल करना था जैसे टैक्सी ड्राइवर और घर का नौकर. इनके अलावा आईएसआई के अफ़सर का रोल करने वाले कलाकार को भी पाकिस्तान से भारत लाकर सीन शूट किए गए जिससे दर्शकों को सही माहौल का अंदाज़ा मिले." अनुभव बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान ने फ़िल्म में पाकिस्तान की एक सुरक्षा एजेंसी के मुखिया का किरदार निभाया है. इरफ़ान ख़ान ने अ माइटी हार्ट से पहले ‘द वैरियर’ और मीरा नायर की चर्चित फ़िल्म ‘द नेमसेक’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फ़िल्मों में भी काम किया है. हॉलीवुड की इस फ़िल्म में काम करने के दौरान अपने अनुभव के बारे में इरफ़ान खान कहते हैं, "हॉलीवुड की फ़िल्मों में काम करने का एक अलग तरह का अनुभव होता है. सबसे बड़ी बात है कि उनके काम करने का तरीक़ा काफ़ी प्रोफ़ेशनल है. हर काम बड़े संगठित तरीक़े से किया जाता है. सारे एक्टर, डायरेक्टर औऱ अन्य लोग सेट पर आने से पहले ही सारी तैयारी करके आते हैं." इरफ़ान खान इस फ़िल्म के निर्देशक की भी बहुत तारीफ़ करते हैं. वे कहते हैं कि माइकल विंटरबॉटम कलाकारों को पूरी छूट देते हैं कि वह डायलॉग और बोलने के तरीक़े में अपने हिसाब से बदलाव लाएँ. हॉलीवुड स्टार एंजेलीना जोली के साथ काम करने के बारे में इरफ़ान ख़ान कहते हैं, "जब आप इस तरह की फ़िल्म करते हैं तो यह बात ज़्यादा मायने नहीं रखती कि आप कितने बड़े स्टार के साथ काम कर रहे हैं. फ़िल्म को ज़रूर मदद मिलती है. लेकिन काम करते वक़्त ऐसा ख़्याल नहीं आता है. और न ही एंजेलीना जोली ने भी कभी ऐसा लगने दिया कि हम लोग बहुत बड़े स्टार के साथ काम कर रहे हैं." मुश्किल काम भारत में जन्मी ब्रितानी अभिनेत्री आर्ची पंजाबी ने डेनियल पर्ल की दोस्त और पत्रकार असरा नोमानी का किरदार निभाया है.
आर्ची पंजाबी का असली नाम अर्चना पंजाबी है. असरा नोमानी के घर पर ही हत्या की सारी जाँच-पड़ताल का काम किया जाता था. इस फ़िल्म में तथ्यों के बारे में ख़ास जानकारी रखने पर ज़ोर दिया गया है जिससे कलाकारों का काम थोड़ा ज़्यादा मुश्किल हो गया था. इस बारे में आर्ची पंजाबी कहती हैं, "हम दोनों पत्रकारों का भी किरदार निभा रहे हैं तो हर समय हम लोग तथ्यों के बारे में ही बात करते रहते हैं. इस मामले में जितने लोगों के नाम हैं और जितनी संस्थाओं के नाम शामिल हैं उनको याद रखना भी अपने आप में एक चुनौती थी." आर्ची पंजाबी ने फ़िल्म बेंड इट लाइक बेकम में भी काम किया था. अमरीका में ‘अ माइटी हार्ट’ 22 जून को रिलीज़ होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें एंजेलीना ने एक और बच्चा गोद लिया15 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस डेनियल पर्ल के 'अपहर्ता' की मौत19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस जोली मुंबई की लोकल ट्रेन में14 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस भारत में शरणार्थियों से मिलीं एंजेलीना जोली06 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी06 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस जोली को मिली कंबोडियाई नागरिकता13 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||