BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 जून, 2007 को 14:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिंदी में एनिमेशन फ़िल्में बनाएगी डिज़्नी
यश चोपड़ा
यश राज फ़िल्म्स ने डिज़्नी के साथ एनिमेशन फ़िल्म बनाने का करार किया है
मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी वाल्ट डिज़्नी अब भारत की यशराज फ़िल्म्स के साथ मिलकर एनिमेशन फ़िल्में बनाएगी. पहली एनिमेशन फ़िल्म में आवाज़ देंगे सैफ़ अली खान और करीना कपूर.

फ़िल्म का नाम रखा गया है रोडसाइड रोमियो.

ये पहली बार है जब वाल्ट डिज़्नी ने भारत के साथ मिलकर फ़िल्मों के सह-निर्माण का फ़ैसला लिया है.

फ़िल्मकार यश चोपड़ा ने कहा है कि इन एनिमेशन फ़िल्मों में वो सब कुछ होगा जो बॉलीवुड फ़िल्मों का हिस्सा है यानी गाने, डांस, रोमांस और कॉमेडी.

वहीं डिज़्नी स्टूडियोज़ के अध्यक्ष डिक कुक ने इस बारे में कहा, "वास्तविक एनिमेशन फ़िल्म हिंदी में ही बनाई जाएगी लेकिन सांस्कृतिक रूप से दुनिया के बाकी हिस्सों के लोग भी उनसे तालमेल बिठा पाएँगे."

भारतीय संस्कृति की झलक

करीना कपूर पहली एनिमेशन फ़िल्म में आवाज़ देंगी

डिज़्नी के बयान में ये भी कहा है कि हर फ़िल्म के निर्माण का कामकाज यश राज फ़िल्म्स देखेगा जिसमें स्थानीय कलाकारों का इस्तेमाल किया जाएगा.

डिक कुक ने कहा, "भारत में एनिमेशन एक नया और तेज़ी से बढ़ता क्षेत्र है. यशराज के साथ तालमेल से कहानी कहने के तरीक़े और तकनीक को लेकर बेहतर नतीजे सामने आएँगे. "

इस संयुक्त निर्माण के तहत बनने वाली पहली फ़िल्म रोडसाइड रोमियो एक ऐसे कुत्ते की कहानी है जिसे मुंबई के सड़क पर किसी ने छोड़ दिया है. फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

माना जा रहा है कि हर साल एक फ़िल्म बनाई जाएगी जिसमें जो़र भारतीय संस्कृति पर होगा.

बीबीसी की मुंबई संवाददाता करिश्मा वासवानी का कहना है कि भारत में एनिमेशन फ़िल्में बनाने का फ़ैसला डिज़्नी की रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वो भारत के मनोरंजन बाज़ार का हिस्सा बनना चाहता है.

डिज़्नी भारत में पहले से ही दो टीवी चैनल चलाती है लेकिन स्थानीय चैनलों से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
विवाह के बाद 'बलवान' हुए शाहिद
03 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शेखर कपूर बनाएँगे एनिमेशन फ़िल्म
29 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
डिज़्नी का पिक्सर को ख़रीदने का फ़ैसला
24 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हनुमान पर बनी एनिमेशन फ़िल्म
26 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>