|
डेनियल पर्ल के 'अपहर्ता' की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उस पाकिस्तानी व्यक्ति सऊद मेमन की मौत हो गई है जिसे अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया था और कुछ सप्ताह पहले रिहा किया गया था. पाकिस्तान के कराची शहर में सऊद मेमन की संपत्ति है और वहीं वर्ष 2002 में डेनियल पर्ल का शव पाया गया था. ग़ौरतलब है कि डेनियल पर्ल का अपहरण करने के कुछ दिन बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. सऊद मेमन के परिवार का कहना है कि वह 2003 में लापता हो गए थे और बाद में पता चला कि उन्हें क्यूबा में अमरीकी अड्डे ग्वांतनामो बे शिविर में रखा गया और कुछ अनजान लोगों ने अप्रैल 2007 में कराची में उनके घर के पास उन्हें छोड़ दिया था. सऊद मेमन के परिजनों का कहना है कि उनका डेनियल पर्ल की हत्या से कुछ लेना-देना नहीं रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सऊदी मेमन की मौत टीबी और दिमाग़ी बुखार की वजह से हुई. अदालत का आदेश 44 वर्षीय कपड़ा कारोबारी सऊद मेमन सऊद मेमन के परिजनों का कहना है कि उन्हें जब परिवार को वापस किया गया था तो उनकी हालत बेहद ख़राब ती और उनका वज़न सिर्फ़ 18 किलोग्राम था और सऊद मेमन को दिमाग़ी दौरे भी पड़ रहे थे. डेनियल पर्ल का शव जहाँ क्षत-विक्षत हालत में पाया गया था उस जगह के मालिक सऊद मेमन ही थे. मेमन पाँच बच्चों के पिता थे. मेमन के परिवार का कहना है कि वह चार साल तक लापता रहे और उनका मानना है कि अमरीका के एफ़बीआई एजेंटों ने उन्हें उस समय पकड़ लिया था जब वे दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए थे और ग्वांतनामो बे शिविर में रखने के बाद पाकिस्तान सरकार को सौंप दिया गया होगा.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि डेनियल पर्ल की हत्या के समय वे सऊद मेमन से पूछताछ करना चाहते थे लेकिन वे सऊद मेमन को तलाश नहीं कर सके. पाकिस्तानी अधिकारियों ने कभी भी ये नहीं कहा कि सऊद मेमन को गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन मई महीने के शुरू में सऊद मेमन को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया था. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के संदिग्ध लोगों के लापता होने के मामलों की जाँच कर रहा है. ऐसे आरोप लगे हैं कि ऐसे लोगों को पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने पकड़ लिया था. सुप्रीम कोर्ट में जब सऊद मेमन को पेश किया गया तो वहाँ अधिकारी और कर्मचारी उसकी हालत देखकर हैरान रह गए और तुरंत उसके इलाज का आदेश दिया गया. यह भी आदेश दिया गया कि उन्हें फिर से हिरासत में नहीं रखा जाए. सऊद मेमन के परिजनों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को कराची कि लियाक़त नेशनल अस्पताल में दम तोड़ दिया. सऊद मेमन के भाई ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, "हम नहीं जानते कि चार साल तक सऊद मेमन को किसने अपनी हिरासत में रखा लेकिन इतना सच है कि मेरे भाई का अल क़ायदा या डेनियल पर्ल की हत्या से कुछ लेना-देना नहीं रहा है." सज़ा डेनियल पर्ल अमरीकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार थे और उन्हें पाकिस्तान में अपहरण करके 2002 में मार दिया गया था. उनकी हत्या की तस्वीरें इंटरनेट पर नज़र आई थीं लेकिन हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी थी. ब्रितानी मूल के एक व्यक्ति अहमद उमर शेख़ को छह महीने बाद इस मामले में फाँसी की सज़ा सुनाई गई थी जबकि तीन अन्य व्यक्तियों को उम्र क़ैद की सज़ा हुई थी. इन सभी ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की हुई है. अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की कुछ रिपोर्टों के अनुसार मार्च में अल क़ायदा के एक वरिष्ठ सदस्य ख़ालिद शेख़ मोहम्मद ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ही डेनियल पर्ल को गला काटकर मारा था. | इससे जुड़ी ख़बरें पर्ल हत्या मामले में गिरफ़्तारी17 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस ख़ालिद अमरीका के हवाले | भारत और पड़ोस फ़ैसले से अमरीका 'अनुगृहीत'16 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना पर्ल के बेटे का जन्म31 मई, 2002 | पहला पन्ना शेख़ उमर पर हत्या का आरोप 22 मार्च, 2002 | पहला पन्ना 'मुझे अपने पति पर गर्व है'23 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना पर्ल: एक साहसी पत्रकार22 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना डेनियल पर्ल की हत्या21 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||