|
पर्ल हत्या मामले में गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस ने अमरीकी पत्रकार डैनियल पर्ल हत्या मामले के एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल अख़बार के रिपोर्टर पर्ल का जनवरी 2002 में कराची में अपहरण किया गया था. बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. पाकिस्तानी पंजाब प्रांत में पुलिस ने 28 वर्षीय मलिक तसाद्दक को शुक्रवार को गिरफ़्तार किया. पुलिस प्रमुख सादात्तुल्ला ख़ान ने कहा कि मलिक को पर्ल हत्या मामले में शामिल होने के संदेह पर पकड़ा गया है. मलिक प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-झंगवी का सदस्य है. इस संगठन को अल्पसंख्यक शियाओं पर कई हमलों का दोषी बताया जाता है. पुलिस ने मामले में एक और संदिग्ध नादिर ख़ान को पकड़ने की भी बात की है. इनकी गिरफ़्तारी पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पर्ल हत्या मामले में चार इस्लामी चरमपंथियों को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि कई अन्य अभियुक्त फ़रार हैं. पर्ल की हत्या गला रेत कर की गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||