|
'नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन' को चार ऑस्कर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी फ़िल्म 'नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन' अस्सीवें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में छाई रही. इसने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत चार ऑस्कर झटके. इस फ़िल्म का निर्देशन अमरीकी बंधुओं जोएल और एथन कोएन ने किया है. इसी फ़िल्म में मनोरोगी हत्यारे की भूमिका अदा करने वाले ज़ेवियर बार्डेम को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर मिला है. लॉस एंजेलिस में आयोजित भव्य समारोह में डैनियल डे लुईस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. 'देअर विल बी ब्लड' में तेल कारोबारी की भूमिका निभाने के लिए उन्हें ये सम्मान मिला है. फ़्रांस की मरियन कोटियार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर मिला है. उन्हें फ़्रांसीसी फ़िल्म 'ल वियाँ रोज़' में शानदार अभिनय के लिए ये पुरस्कार मिला है. इस फ़िल्म में उन्होंने गायिका एडिथ पायफ़ का चरित्र निभाया था.
विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार ऑस्ट्रिया की 'द काउंटरफीटर' को मिला. ये फ़िल्म नाज़ी यातना शिविर की कहानी बयाँ करती है. ब्रिटेन की टिल्डा स्विनटन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री घोषित की गई हैं. फ़िल्म जूनो की कहानी लिखने वाले डियाबलो कोडी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार मिला है. कोडी बड़े शाही अंदाज़ में समारोह में आए थे और उनके जूते में बीस लाख डॉलर का हीरा जड़ा हुआ था. पुरस्कार की घोषणा होते ही वो भावुक हो उठे और स्टेज से उन्होंने अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया. पुरस्कार समारोह का संचालन जॉन स्टीवर्ट ने संभाला. उन्होंने हॉलीवुड के पटकथा लेखकों की हड़ताल का ज़िक्र करते हुए समारोह की शुरुआत की. हालाँकि लेखकों ने कुछ दिनों पहले हड़ताल वापस लेने का फ़ैसला किया था जिससे समारोह की चमक फीकी पड़ने की आशंका जाती रही. ऑस्कर के अस्सी साल पूरे होने पर वर्षों पहले के समारोहों की कुछ झलकियाँ भी दिखाई गईं. समारोह में हॉलीवुड की नामी गिरामी हस्तियाँ मौजूद थीं. जॉर्ज क्लूनी अपनी गर्लफ़्रेंड सारा लार्सन के साथ सबसे पहले पहुँचने वाले मेहमानों में थे. 13 साल की आयरिश अभिनेत्री सोओर्सो रोनन ने सबका मन मोह लिया. उन्हें फ़िल्म एटोनमेंट में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के वर्ग में नामांकित किया गया था. रोनन के पिता पॉल ने कहा, "उसने ये पुरस्कार आयरलैंड के लोगों के दिलों को जीत कर पहले ही हासिल कर लिया है." |
इससे जुड़ी ख़बरें अभिनेता हीथ लेजर की अमरीका में मौत23 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर 2008 के लिए नामांकन घोषित22 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एकलव्य पर विवाद ने और तूल पकड़ा15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर लाइब्रेरी पहुँची 'नमस्ते लंदन' 16 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||