BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 जनवरी, 2008 को 14:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्कर 2008 के लिए नामांकन घोषित
नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन
नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन को आठ नामांकन मिले हैं
फ़रवरी में होने वाले 80वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा कर दी गई है.

हालांकि पटकथा लेखकों की हड़ताल के कारण समारोह हो पाएगा या नहीं, इसे लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.

'नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन' और 'देयर विल बी ब्लड'- इन दोनों फ़िल्मों को सबसे ज़्यादा आठ-आठ श्रेणियों में नामांकन मिला है.

जबकि ब्रितानी फ़िल्म एटोनमेंट को सात नामांकन मिले. फ़िल्म 'माइकल क्लेटन' की झोली में भी सात नामांकन गए.

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म की श्रेणी में जिन फ़िल्मों को नामांकित किया गया है उनमें 'नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन', देयर विल बी ब्लड, एटोनमेंट और जूनो शामिल है.

ऑस्कर समारोह

केट ब्लेशैंट को दो नामांकन मिले हैं

'नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन' समाज में नैतिक मूल्यों के पतन को दर्शाती फ़िल्म है जबकि 'देयर विल बी ब्लड' तेल उद्योग से जुड़े एक व्यक्ति की कहानी है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दौड़ में शामिल रहेंगे जॉर्ज क्लूनी ( फ़िल्म माइकल क्लेटन), डेनियल डे-लुइस ( देयर विल बी ब्लड), जॉनी डेप ( स्वीनी टॉड: द डेमन बार्बर ऑफ़ फ़्लीट स्ट्रीट),टॉमी ली जोन्स ( इन द वेली ऑफ़ इलाह) और विगो मोर्टेनसन ( इस्टर्न प्रॉमिसिज़).

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए केट ब्लैंशेट ( एलिज़ाबेथ- द गोल्डन एज) , जूली क्रिस्टी ( अवे फ़्रॉम हर), लॉरा लिनी ( दे सेवेजिज़), एलन पेज ( जूनो) और मारियोन कोटीलार्ड( ला वाई इन रोज़ ) को नामांकन मिला है.

जबकि सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी के लिए जिन लोगों को नामांकन दिया गया है उनमें शामिल हैं- जोएल और एथन कोएन ( नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन), पॉल थॉमस एंडरसन ( देयर विल बी बल्ड), जूलियन स्नाबेल ( द डाइविंग बेल एंड द बटरफ़्लाई), जेसन राइटमैन (जूनो) और टोनी गिलरॉय ( माइकल क्लेटन).

80 वें ऑस्कर पुरस्कारों में भारत की दावेदारी पहले ही ख़त्म हो चुकी है. विदेशी भाषा की श्रेणी में भारत की फ़िल्म एकलव्य निशाना नहीं लगा पाई है.

इस श्रेणी में इसराइल की ब्यूफ़ोर्ट, ऑस्ट्रिया की द काउंटरफ़ीटर्स, पोलैंड की कॉटन शामिल है.

ऑस्कर पुरस्कार 24 फ़रवरी को हॉलीवुड में दिए जाएँगे. हॉलीवुड पटकथा लेखकों की हड़ताल अपने 12वीं हफ़्ते में है. अगर तब तक मामला नहीं सुलझा तो ऑस्कर समारोह पर असर पड़ सकता है.

ऑस्कर के बाद हॉलीवुड के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार समारोह गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी समारोह पटकथा लेखकों की हड़ताल के कारण सीमित कर दिया गया था. समारोह के स्थान पर विजेताओं की घोषणा एक पत्रकारवार्ता में की गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
हड़ताल से गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्रभावित
08 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एकलव्य पर विवाद ने और तूल पकड़ा
15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऑस्कर का अतीत
26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर
26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>