|
अभिनेत्री निकोल किडमैन हुईं गर्भवती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री और टॉम क्रूज़ की पूर्व पत्नी निकोल किडमैन एक बार फिर गर्भवती हैं. टॉम क्रूज़ से तलाक के बाद निकोल किडमैन ने गायक कीथ अर्बन से शादी कर ली थी. 40 वर्षीय किडमैन ने सिडनी में पत्रकारों से कहा कि वो इस तथ्य से ' बेहद उत्साहित ' हैं. यह पूछे जाने पर कि लड़का है या लड़की तो निकोल का जवाब था ' ये बात अभी गुप्त है.' उन्होंने कहा ' जो भी होगा वो भगवान की इच्छा होगी. ' पूर्व पति टॉम क्रूज़ के साथ निकोल के दो बच्चे हैं जो अब निकोल के साथ ही रहते हैं. निकोल ने पिछले साल बताया था कि टॉम क्रूज़ के साथ दस साल के संबंध में दो बार उनका गर्भपात हुआ था. निकोल की प्रचारक वेंडी डे का कहना था ' निकोल और कीथ ने आज पुष्टि की है कि उन्हें एक बच्चे की उम्मीद है. वो बहुत खुश हैं. ' नवंबर महीने मे निकोल ने महिलाओं की एक पत्रिका से कहा था कि वो कीथ के साथ एक बच्चे की इच्छुक हैं. निकोल को 2003 में ऑस्कर अवार्ड मिला था. अमरीका में देसी संगीत के बड़े स्टारों में से एक कीथ अर्बन को ग्रैमी अवार्ड मिल चुका है और इससे पहले उन्हें 2004, 2005 और 2006 में देसी संगीत एसोसिएशन का वार्षिक अवार्ड मिल चुका है. हालांकि वो 2006 में अवार्ड समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वो उस समय उनका इलाज चल रहा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भोजपुरी में भी हिट है स्पाइडरमैन-3 13 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड की पहली बॉलीवुड फ़िल्म23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस टॉम क्रूज़ पर जर्मनी में लगा प्रतिबंध हटा 14 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड के पटकथा लेखकों की हड़ताल03 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||