BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 नवंबर, 2007 को 08:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉलीवुड के पटकथा लेखकों की हड़ताल
हॉलीवुड
पिछली बार इन लेखकों ने 20 साल पहले हड़ताल की थी जो 22 सप्ताह चली थी
अमरीका में हॉलीवुड के पटकथा लेखकों की यूनियन ने डीवीडी और न्यू मीडिया यानि इंटनेट से संबंधित बिक्री में अपने हिस्से की माँग को लेकर सोमवार से हड़ताल बुलाई है.

राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमरीका (ड्ब्ल्यूजीए) के क़रीब 12 हज़ार सदस्यों से सोमवार से काम बंद करने और रास्ते रोकने को कहा गया है.

पिछली बार पटकथा लेखकों ने 20 साल पहले ऐसी कार्रवाई की थी जो 22 सप्ताह तक चली थी. उस समय शरद ऋतु के टेलीविज़न सीज़न में टीवी प्रसारण प्रभावित हुए थे.

अंतिम वार्ता के लिए विभिन्न टीवी स्टूडियो और ड्ब्ल्यूजीए यूनियन की बैठक रविवार को होगी.

द अलाएंस ऑफ़ मोशन पिक्चर एंड टीवी प्रोड्यूसर्ज़ (एएमपीटीपी) यानि चलचित्र और टेलीविज़न प्रोड्यूसरों के गठबंधन ने कहा है कि इस बैठक में हड़ताल को टालने की कोशिश की जाएगी.

डीवीडी बनी बाधा

पिछले शुक्रवार को प्रोड्यूसरों के साथ हुई वार्ता नाकाम होने के बाद अपने मध्यस्थों की सलाह पर डब्ल्यूजीए नेताओं ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी.

एक बयान में कहा गया है - ''राइटर्स गिल्ड पाँच नवंबर यानी सोमवार सुबह से हड़ताल पर चली जाएगी. उस वक्त न्यूनतम बुनियादी समझौते के तहत आने वाला सारा काम रोक दिया जाना चाहिए.''

लेखक उनको मिलने वाली फ़ीस में बढ़ोतरी की माँग कर रहे हैं. जब उनके काम को दोबारा डीवीडी बनाकर इस्तेमाल किया जाता है या फिर इंटरनेट, मोबाइल फ़ोन और अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों पर इस्तेमाल होता है तो इससे अच्छी-ख़ासी कमाई होती है.

एक पटकथा लेखक
हड़ताल से पहले ही कई पटकथा लेखकों ने अपनी माँगों से संबंधित पर्चे बाँटने शुरु कर दिए हैं

लेकिन प्रोड्यूसरों ने उनकी यह माँग अव्यावहारिक कहकर ठुकरा दी है.

एएमपीटीपी के अध्यक्ष निक काउंटर कहते हैं कि स्टूडियो इस बैठक में मिलकर समझौता करने को तैयार हैं.

इससे पहले, काउंटर ने ही कहा था कि जब तक लेखक डीवीडी की बिक्री में रॉयल्टी की अपनी माँग पर अड़े रहेंगे तब तक व्यापारिक हितों के मद्देनज़र वार्ता में किसी प्रगति की उम्मीद नहीं है.

उन्होंने कहा कि डीवीडी मुद्दा ही इस मसले के समाधान में बाधा है.

हड़ताल का असर

अगर लेखकों की हड़ताल चली तो अमरीकी टेलीविज़न के कुछ लोकप्रिय कार्यक्रमों को रोकना पड़ेगा.

देर रात को दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों को तो लगता है कि तुरंत ही बंद करना पड़े क्योंकि वे रोज़ाना की घटनाओं पर आधारित होते हैं.

टीवी मेज़बान डेविड लैटरमैन ने बृहस्पतिवार को दिखाए अपने सीबीएस शो में प्रोड्यूसरों को 'डरपोक और प्राणघातक नेवले' कहकर परिभाषित किया था.

ये संभव है कि टीवी नेटवर्क कुछ महीने पहले से रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों को दिखा पाएँ लेकिन हो सकता है कि कई लोकप्रिय कार्यक्रम जल्द ही बंद करने पड़े.

इससे जुड़ी ख़बरें
हॉलीवुड की पहली बॉलीवुड फ़िल्म
23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'हम हॉलीवुड की नक़ल करते हैं'
23 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड-बॉलीवुड का संगम हो: विल स्मिथ
23 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कठिन समय से गुज़र रहा है हॉलीवुड
30 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फिर चमकेगा 'हॉलीवुड' का नाम
08 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड
14 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>