|
हॉलीवुड-बॉलीवुड का संगम हो: विल स्मिथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ने हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच निकट संबंधों पर ज़ोर दिया है. स्मिथ एक अंग्रेज़ी सिनेमा चैनल की शुरुआत के लिए गुरूवार को भारत में थे. उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा की सुंदरता, रंगीनी और गहराई को आत्मसात कर हॉलीवुड काफ़ी सफलता पा सकता है. भारतीय फ़िल्मकारों के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त करते हुए विल स्मिथ ने कहा, "मैं समझता हूँ हॉलीवुड और बॉलीवुड का संगम होना चाहिए." उन्होंने मुंबई में कई भारतीय निर्माता-निर्देशकों-अभिनेताओं से मुलाक़ात के साथ-साथ कई फ़िल्म स्टूडियो का भी दौरा किया. अमिताभ और ऐश्वर्या से प्रभावित सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'सरकार' में अभिनय के लिए सराहना करते हुए स्मिथ ने बताया कि वे बिग बी से कितने प्रभावित हैं.
विल स्मिथ ने कहा, "मैं उनके अभिनय से बहुत प्रभावित हूँ और आज से तय कर लिया हूँ कि मैं बिग डब्ल्यू के नाम से जाना जाऊँगा." भारतीय अभिनेत्रियों में उन्होंने तारीफ़ के लिए ऐश्वर्या राय को चुना. विल स्मिथ ने कहा, "सच कहूँ तो 'हिच' में मैं उनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन तब वह 'ब्राइड एंड प्रीज्यूडिस' में लगी हुई थीं." स्मिथ अपनी भारत यात्रा के दौरान दिल्ली और आगरा भी गए. ताजमहल बनवाने वाले शाहजहाँ से प्रभावित होने की बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि उन्होंने भी लॉस एंज्लिस स्थित अपने घर में एक तालाब को अपनी पत्नी के प्यार में 'हर लेक' नाम दे रखा है. | इससे जुड़ी ख़बरें कठिन समय से गुज़र रहा है हॉलीवुड30 नवंबर, 2005 | मनोरंजन रग रग से वाकिफ़ होने की कोशिश24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एंजलीना और ब्रैड पिट पाकिस्तान में23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन रसेल क्रो ने अदालत में ग़लती मानी19 नवंबर, 2005 | मनोरंजन फिर चमकेगा 'हॉलीवुड' का नाम08 नवंबर, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||