|
रसेल क्रो ने अदालत में ग़लती मानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड फ़िल्मों के जाने-माने सुपरस्टार रसेल क्रो ने ये स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने इस वर्ष जून मे न्यूयॉर्क के एक होटल क्लर्क पर टेलीफ़ोन फेंककर हमला किया था. ऑस्कर पुरस्कार विजेता रसेल क्रो ने अमरीका की एक अदालत में कहा कि उन्हें अपने ऊपर लगाए गए आरोपों की जानकारी है जिसके तहत सात साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है. उन्होंने अदालत से कहा कि वे ये स्वीकार करते हैं कि उनके बर्ताव से एक व्यक्ति घायल हुआ है. न्यायाधीश ने रसेल क्रो को सशर्त बरी कर दिया लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें अगले वर्ष इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे किसी मामले में फिर गिरफ़्तार ना हो जाएँ. ग्लेडिएटर और ए ब्यूटीफ़ुल माइन्ड जैसी फ़िल्मों के अभिनेता रसेल क्रो ने पाँच महीने पहले न्यूयॉर्क में एक होटल में एक क्लर्क पर फ़ोन फेंककर मारा था. बताया गया कि रसेल क्रो ऑस्ट्रेलिया में अपनी पत्नी से संपर्क नहीं हो पाने के कारण खीझे हुए थे. मामला निपटाया
चोट लगने से क्लर्क नेस्टर एस्त्रादा के चेहरा थोड़ा सा कट गया था जिसके बाद क्रो को गिरफ़्तार कर लिया गया. एक महीने बाद एक अमरीकी टेलीविज़न पर रसेल क्रो ने कहा कि ये घटना संभवतः उनके जीवन की सर्वाधिक शर्मनाक घटना थी. उन्होंने कहा कि उनका ये बर्ताव यात्रा की थकान और अकेलेपन का नतीजा था. न्यूज़ीलैंड में जन्मे 41 वर्षीय अभिनेता ने अगस्त महीने में ही एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले से जुड़े होटल के क्लर्क के साथ समझौता हो गया है. लेकिन समझौते की शर्तों को सार्वजनिक नहीं किया गया. अमरीका में हमला करना और पास में किसी तरह के हथियार का होना, जो क्रो के मामले में टेलीफ़ोन था, क्रो को महंगा पड़ सकता था. उन्हें इसके लिए अधिकतम सात वर्ष की जेल हो सकती थी और अमरीका में उनके काम करने पर भी पाबंदी लग सकती थी. | इससे जुड़ी ख़बरें रसेल क्रो ने मामला निपटाया26 अगस्त, 2005 | मनोरंजन रसेल क्रो ने माफ़ी माँगी07 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||