|
रसेल क्रो ने मामला निपटाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड स्टार रसेल क्रो ने एक होटल कर्मचारी के साथ मारपीट के एक मामले को अदालत से बाहर निपटा लिया है. अभिनेता रसेल क्रो ने ग़ुस्से में होटल के कर्मचारी पर फ़ोन फेंका था. इस घटना के बाद उसने क्रो के ख़िलाफ़ मामला दायर कर दिया था. दोनों के बीच सुलह-सफ़ाई के बारे में ज़्यादा विवरण सामने नहीं आया है, लेकिन क्रो के लिए जनसंपर्क का काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि मामला निपटाए जाने से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं. लेकिन इसके बावजूद क्रो के ख़िलाफ़ मात्र दीवानी मुकदमा ख़त्म हुआ है और मारपीट की घटना के संबंध में उन पर आपराधिक मुकदमा जारी है. इस सिलसिले में क्रो को 14 सितंबर को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश होना है. उन पर हथियार के रूप में टेलीफ़ोन रखने का आरोप भी लगाया गया है. शर्मनाक न्यूयॉर्क के मर्सर होटल में जून में हुई मारपीट की घटना को रसेल क्रो अपने जीवन की सबसे शर्मनाक घटना बता चुके हैं. फ़िल्म ग्लैडियेटर के लिए 2001 में ऑस्कर पुरस्कार पाने वाले क्रो ने एक टीवी शो में कहा, "आई एम वेरी सॉरी." न्यूज़ीलैंड के नागरिक क्रो ने कहा, "मैं एक पति और पिता हूँ, परिवार से अलग रहने की आदत नहीं है इसलिए मैं बहुत बेचैन हो गया था क्योंकि उनसे फ़ोन पर बात नहीं हो पा रही थी." होटल के कर्मचारी पर फ़ोन फेंकने के बाद पुलिस बुला ली गई और उन्हें कई घंटों तक हिरासत में रहना पड़ा, उसके बाद उन्हें हथकड़ियाँ पहनाकर अदालत में पेशी के लिए ले जाया गया. रिपोर्टों के अनुसार होटल कर्मचारी को फ़ोन से चेहरे पर चोट लगी थी, हालाँकि क्रो के एजेंट का कहना था कि फ़ोन दीवार से जा टकराया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||