BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभिनेता हीथ लेजर की अमरीका में मौत
हीथ लेजर
लेजर को ‘ब्रोकबैक माउंटेन’ फ़िल्म में समलैंगिक चरवाहे की भूमिका के लिए ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था

‘ब्रोकबैक माउंटेन’ फ़िल्म में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा हॉलीवुड अभिनेता हीथ लेजर की मौत हो गई है.

न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया है कि हीथ को मैनहट्टन स्थित उनके फ़्लैट में अचेत अवस्था में पाया गया जिन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने यह भी बताया कि ज़मीन पर पड़े उनके शव के पास दवाइयों की बहुत-सी गोलियां पड़ी थीं.

28 वर्षीय इस अभिनेता को दो साल पहले ‘ब्रोकबैक माउंटेन’ फ़िल्म में समलैंगिक चरवाहे की भूमिका के लिए ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.

बताया जाता है कि पुलिस जाँच कर रही है कि इस ऑस्ट्रिलियाई अभिनेता की मौत कहीं ज़रूरत से ज़्यादा दवा लेने की वजह से तो नहीं हुई.

'ज़िंदगी से प्यार'

हीथ लेजर
ब्रोकबैक माउंटेन के निर्देशक आँग ली ने कहा कि लेजर अभिनय में करिश्मा करते थे

अभिनेता के पिता किम लेजर ने कहा कि उनके 28 वर्षीय पुत्र की मौत एक दुर्घटना है.

पश्चिम ऑस्ट्रेलिया स्थित अपने गृह नगर पर्थ में किम लेजर ने कहा कि उनका बेटा ज़मींन से जुड़ा हुआ, नेक, दयालु, निस्वार्थी और ज़िंदगी से प्यार करने वाला व्यक्ति था.

उन्होंने कहा, “हीथ ने अपनी छोटी सी ज़िंदगी में अलग-अलग स्तरों पर अनेक लोगों के साथ नेकी की और कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उन्हें बहुत क़रीब से जानने का सौभाग्य मिला.”

न्यूयॉर्क से बीबीसी के मैथ्यू प्राइस कहते हैं कि मौत के असली कारणों के बारे में अभी जाँच की जानी बाकी है लेकिन आत्महत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

हीथ के अपार्टमेंट के बाहर पुलिस, पत्रकारों और उनके प्रशंसकों की भीड़ लगी थी. मेडिकल जाँचकर्ताओं ने बताया कि बुधवार को शव परीक्षा की जाएगी.

 मुझे उनसे बहुत उम्मीदें थीं. इतनी छोटी उम्र में उन्हें खो देना बहुत दुखद है
हॉलीवुड अभिनेता मेल गिब्सन

हीथ ने 2005 में अभिनेत्री मिशेल विलियम्स के साथ शादी की थी लेकिन दोनों पिछले साल अलग भी हो गए थे. उनके दो वर्षीय एक बेटी भी है.

मिशेल विलियम्स ने 'ब्रोकबैक माउंटेन' फ़िल्म में उनकी पत्नी की भूमिका भी निभाई थी.

बड़ा नुकसान

ऑस्कर विजेता अभिनेता मेल गिब्सन कहते हैं, “मुझे उनसे बहुत उम्मीदें थीं. इतनी छोटी उम्र में उन्हें खो देना बहुत दुखद है.”

सन 2001 में मेल गिब्सन ने लेजर को अमरीका के स्वतंत्रता संग्राम की फ़िल्म “द पैट्रियट” में अपने बेटे की भूमिका दी थी.

उनकी साथी ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा, “कितनी दुखद कहानी है. उनके परिवार के लिए मैं बहुत दुखी हूँ.”

हीथ लेजर
हीथ के पिता किम लेजर ने कहा कि उनका बेटा ज़िंदगी से प्यार करने वाला था

लेजर की मौत पर ऑस्ट्रेलिया में मौजूद अभिनेता जॉन ट्रिवोल्टा ने कहा कि यह युवा अभिनेता उनके पसंदीदा कलाकारों में से एक था.

उन्होंने कहा, “उनकी क्षमताएं विलक्षण थीं....यह बहुत बड़ा नुकसान है.”

ब्रोकबैक माउंटेन के निर्देशक आँग ली ने कहा, “लेजर अभिनय में करिश्मा करते थे.”

उन्हें समलैंगिक चरवाहे की भूमिका के लिए ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था लेकिन यह पुरस्कार अभिनेता फ़िलिप सेमर हॉफ़मैन को मिला था.

लेजर ने “ आय एम नॉट देयर” में गायक बॉब डायलन की भूमिका निभाई थी जबकि जल्द ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म “बैटमैन” में उन्होंने जोकर की भूमिका निभाई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ऑस्कर 2008 के लिए नामांकन घोषित
22 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'एटोनमेंट' बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
14 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हड़ताल से गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्रभावित
08 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पर्दे पर फिर बिखरा जूलिया रॉबर्ट्स का जादू
02 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टॉम क्रूज़ पर जर्मनी में लगा प्रतिबंध हटा
14 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन- थ्री की दस्तक
06 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?
24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ईस्टवुड को मिला 'लीजन ऑफ़ ऑनर'
17 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>