BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 जनवरी, 2008 को 03:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'एटोनमेंट' बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
कीरा नाइटली और जेम मैब्वाय ( एटोनमेंट का एक दृश्य)
कीरा नाइटली और जेम मैब्वाय को अपने वर्गों में नामांकन मिला लेकिन अवार्ड नहीं

ब्रितानी फ़िल्म 'एटोनमेंट' को इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया गया है जबकि जूली क्रिस्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और डैनियल डे लुईस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है.

एटोनमेंट ने अपने वर्ग में 'नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन' से कड़ी टक्कर मिल रही थी.

जूली क्रिस्टी को फिल्म 'अवे फ्राम हर' में अलज़ाइमर्स से पीड़ित महिला की भूमिका के लिए वर्ष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार दिया गया है.

डैनियल डे लुईस को 'देयर विल बी ब्लड' में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है.

उल्लेखनीय है कि हॉलीवुड में लेखकों की हड़ताल के कारण इस साल गोल्डन ग्लोब समारोह आयोजित नहीं किए गए हैं और पुरस्कारों की घोषणा लॉस एंजल्स में एक संवाददाता सम्मेलन में की गई है.

डैनियल डे लुईस
लुईस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है.

हास्य और संगीतमय फ़िल्म वर्ग में जहां 'स्वीनी टॉड' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया है जबकि इसी फ़िल्म में अभिनय के लिए जॉनी डेप को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है.

जानी मानी अभिनेत्री केस विंसलेट को बॉब डीलन के जीवन पर बनी फ़िल्म 'आई एम नॉट देयर' के लिए सह अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब सम्मान दिया गया है.

हॉलीवुड के लेखकों की संस्था द राइटर्स गिल्ड ऑफ अमरीका पिछले नौ नवंबर से हड़ताल पर है और वो डीवीडी तथा ऑनलाइन पर अपने काम के प्रसारण की रॉयल्टी की मांग कर रहे हैं.

लेखकों ने चेतावनी दी थी कि गोल्डन ग्लोब समारोह के दौरान वो धरना देंगे जिसके बाद अभिनेताओं ने साफ कर दिया था कि वो धरने की पंक्ति (पिकेट लाइन) तोड़ कर समारोह में नहीं जा सकते.

लेखकों की पिछले 71 दिनों से चल रही हड़ताल के कारण कई नई फ़िल्मों का निर्माण रुका हुआ है और कई टीवी शो बंद करने पड़े हैं.

इसके बाद गोल्डन ग्लोब समारोह स्थगित किए गए और प्रेस कांफ्रेंस में अवार्डों की घोषणा की गई.

ऐसा माना जाता है कि गोल्डन ग्लोब अवार्डों से इस बारे में अंदाज़ा लगता है कि आने वाले दिनों में किन फ़िल्मों को ऑस्कर पुरस्कार मिल सकता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में दोनों ही सम्मान बिल्कुल अलग अलग फ़िल्मों को मिले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मेरी फ़िल्म राजनीतिक नहीं हैः क्लूनी
04 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पिट-जोली की इटली में शादी की अटकलें
17 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड-बॉलीवुड का संगम हो: विल स्मिथ
23 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
यश चोपड़ा बर्लिन की जूरी में शामिल
18 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुपरमैन के कपड़ों की नीलामी
08 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हड़ताल से गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्रभावित
08 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>