|
जेमा आर्टर्टन बनी नई 'बॉंन्ड गर्ल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेम्स बॉंड की फ़िल्मों में बॉंन्ड की हीरोइन कौन बनती है, इसका इंतज़ार सभी को रहता है लेकिन अब लोगों का इंतज़ार ख़त्म हुआ क्योंकि नई 'बॉंन्ड गर्ल' का चुनाव हो गया है. ह़ॉलीवुड की गतिविधियों की जानकारी देने वाले अख़बार द हॉलीवुड रिपोर्टर की मानें तो ट्रिनियन की स्टार जेमा आर्टर्टन को नई बॉंन्ड फ़िल्म में हीरोइन का रोल मिला है. बॉंन्ड सीरीज़ की नई फ़िल्म का नाम फिलहाल 'बॉंन्ड-22' रखा गया है और इसमें 21 वर्षीय जेमा हीरोइन होंगी जिसके चरित्र का नाम होगा फील्ड्स. इस बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी डैनज़ैक प्रोडक्शन्स की मानें तो जेमा को ' अच्छी खासी' भूमिका मिली है. इस फ़िल्म के लिए शूटिंग शुरु हो चुकी है जो इस साल नवंबर में रिलीज़ हो सकती है. जेमा ने हाल में रुपर्ट एवरेट के साथ एक फिल्म की है जो बोर्डिंग स्कूल के बदमाश बच्चों पर आधारित है. जेमा को बॉंन्ड गर्ल की भूमिका मिलना बॉंन्ड प्रोडक्शन की परंपरा के अनुरुप है जिसके तहत वो ज़्यादातर ऐसी अभिनेत्रियों को ये भूमिकाएँ देते हैं जिनको पहले कोई बड़ी फ़िल्म नहीं मिली होती है. जेमा डेनियल क्रेग के साथ नज़र आएँगी. बॉंन्ड के तौर पर डेनियल क्रेग की यह दूसरी फ़िल्म है. बॉंन्ड की नई फिल्म इयान फ़्लेमिंग की कहानी रिसिको पर आधारित है जिसमें बॉंन्ड ड्रग्स माफ़िया का मुकाबला करेंगे. बॉंन्ड के दुश्मन की भूमिका फ्रेंच अभिनेता मैथ्यू अमालरिक करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड14 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेम्स बॉन्ड की कार हुई नीलाम22 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब नए बॉन्ड की तारीफ़ों का दौर04 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेंग्विन ने दी बॉंड को मात21 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कसीनो रॉयाल सबसे कामयाब बॉंन्ड फ़िल्म27 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बांड का किरदार अब ब्रासनन के लिए नहीं07 नवंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'बॉन्ड' की फ़िल्म की शूटिंग भारत में 22 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||