|
पेंग्विन ने दी बॉंड को मात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक पेंग्विन पर बनी एनिमेटिड फ़िल्म 'हैप्पी फ़ीट' ने अमरीकी बॉक्स ऑफ़िस पर जेम्स बॉंड की फ़िल्म कैसिनो रॉयाल को पछाड़ दिया है. एक अनुमान के मुताबिक हैप्पी फ़ीट ने पहले तीन दिनों में ही 4 करोड़ 23 लाख डॉलर कमा लिए हैं. जबकि कैसिनो रॉयाल ने तीन दिनों में चार करोड़ छह लाख डॉलर की कमाई की है. वैसे ये फ़िल्म हैप्पी फ़ीट के मुकाबले करीब 400 कम स्क्रीनों पर प्रदर्शित की गई थी. हैप्पी फ़ीट एक पेंग्विन की कहानी है जिसमें टैप डॉंसिंग का हुनर है. इसमें जाने माने अभिनेता ह्यू जैकमैन और अभिनेत्री निकोल किडमन की आवाज़े इस्तेमाल की गई हैं. इस फ़िल्म की तुलना ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री मार्च ऑफ़ द पेंग्विनों से की जा रही है. हैप्पी फ़ीट का निर्देशन ऑस्ट्रेलियाई फ़िल्मकार जॉर्ज मिलर ने किया है. इसमें पर्यावरणविद स्टीव इरविन ने भी छोटी सी भूमिका निभाई है. उनकी इस साल सितंबर में मौत हो गई थी. वैसे जेम्स बॉंड की फ़िल्म कैसिनो रॉयाल ने अमरीका और कनाडा के बाहर भी चार करोड़ 22 लाख डॉलर की कमाई की है जिसमें से आधे से ज़्यादा हिस्सा ब्रिटेन से आया है. कसीनो रॉयल जेम्स बाँड श्रृंखला में बनी अब तक की सभी फ़िल्मों के प्रदर्शन के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. ब्रितानी अभिनेता डेनियल क्रेग इस फ़िल्म में बॉंड के तौर पर नज़र आ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कसीनो रॉयाल की पहले दिन रिकॉर्ड कमाई17 नवंबर, 2006 | पत्रिका मुश्किलों में घिरे नए जेम्स बॉन्ड22 फ़रवरी, 2006 | पत्रिका इवा बनेंगी नई बॉंड गर्ल17 फ़रवरी, 2006 | पत्रिका जेम्स बॉन्ड की कार हुई नीलाम22 जनवरी, 2006 | पत्रिका डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड14 अक्तूबर, 2005 | पत्रिका सबसे शानदार, बॉन्ड की कार 19 अगस्त, 2005 | पत्रिका 'बॉन्ड' की फ़िल्म की शूटिंग भारत में 22 फ़रवरी, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||