BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 मई, 2008 को 06:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉलीवुड तक बॉलीवुड की उड़ान

विधु विनोद चोपड़ा
न्यू मैक्सिको में विधु विनोद चोपड़ा अपनी अंग्रेज़ी फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे
भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के कई निर्माता-निर्देशकों को आप जल्द ही अंतरराष्ट्रीय जगत में पैठ बनाते हुए देखेंगे.

विधु विनोद चोपड़ा, जानू बरूआ, सुधीर मिश्रा और पैन नलिन के अलावा कई निर्देशक अब हॉलीवुड के आसमान में उड़ान भरने के लिए पंख फड़फड़ा रहे हैं.

फ़िल्म निर्माण से जुड़े ये सारे लोग इन दिनों कान फिल्म समारोह में हॉलीवुड के बड़े-बड़े निर्देशों और स्टूडियो मालिकों से मुलाक़ात कर रहे हैं.

बॉलीवुड के रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट(आरबीई) और इरोज़ इंटरनेशनल की बातचीत हॉलीवुड के कई स्टूडियो से चल रही है.

चोपड़ा की उड़ान

चोपड़ा अगले साल की शुरुआत में न्यू मैक्सिको में अपनी अंग्रेज़ी फ़िल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज़’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म ‘एकलव्य’ भारत की तरफ़ से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भिजवाई गई थी.

विधु बताते हैं, “2009 के अंत तक ब्रोकन हॉर्सेज़ रिलीज़ के लिए तैयार होगी.”

चोपड़ा ने अपनी इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट के लिए हॉलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक निक पिलेग्गी की सलाह भी ली है.

निक पिलेग्गी की ‘गुडफ़ेलास’, ‘कैसीनो’ और ‘अमेरिकन गैंगस्टर’ को ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित भी किया जा चुका है.

 मैं किसी छोटी फ़िल्म से हॉलीवुड में अपना करियर नहीं शुरू करना चाहता
विधु विनोद चोपड़ा, निर्देशक

ऐसा नहीं है कि विधु विनोद चोपड़ा पहली बार हॉलीवुड की कोई फ़िल्म पर काम कर रहे हैं.

कुछ साल पहले वो हॉलीवुड के कलाकारों के साथ लेकर एक फ़िल्म पर काम शुरू भी कर चुके हैं. हालांकि किसी वजह से ये पूरा नहीं हो पाया.

ये फ़िल्म अंग्रेज़ी के एक नाटक ‘द फ़िफ़्थ मूव’ पर आधारित है.

“मैंने अभी अपनी वो योजना ख़त्म नहीं की है. मैंने अपने कदम पीछे नहीं खींचे हैं. मैं किसी छोटी फ़िल्म से हॉलीवुड में अपना करियर नहीं शुरू करना चाहता.”

वैसे चोपड़ा की नई फ़िल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज़’ के बजट के बारे में कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पर तक़रीबन दो अरब डॉलर की रकम लगाई गई है.

जानू बरूआ भी उड़ेंगे

बच्चन परिवार
कान फ़िल्म सामरोह में पूरा बच्चन परिवार पहुँचा है

चोपड़ा की ही तरह असमिया फ़िल्मों के मशहूर निर्देशक जानू बरूआ भी ‘होमिंग पिजन्स’ नाम की एक फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये फ़िल्म एक रोमांटिक कहानी पर आधारित है. इस फ़िल्म की शूटिंग ब्रितानिया में जल्द ही शुरू होगी.

जानू बरूआ ने हाल ही में बॉलीवुड की एक फ़िल्म ‘हर पल’ की शूटिंग ख़त्म की है. इस फ़िल्म में धर्मेंद्र, प्रीटि ज़िंटा और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में हैं.

बरूआ ने बताया, “हम ‘होमिंग पिजन्स’ में दो ब्रितानी कलाकार और एक असमिया अदाकारा को लेने की सोच रहे हैं.”

दौड़ में सुधीर मिश्रा भी

जाने माने फ़िल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा जल्द ही अपनी नई अंग्रेज़ी फ़िल्म के बारे में कोई औपचारिक घोषणा कर सकते हैं.

सुधीर मिश्रा की ‘नवाब’ नाम की एक बॉलीवुड फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.

पेरिस में रह रहे भारतीय फ़िल्म निर्माता पैन नलिन तो गौतम बुद्ध पर बन रही अपनी अंग्रेज़ी फ़िल्म के बारे में पहले ही बता चुके हैं.

ऐश्वर्या राय

ये फ़िल्म गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित होगी. इसी साल सितंबर में इस फ़िल्म की शूटिंग शूरू हो जाएगी.

“मैं इस फ़िल्म के ज़रिए गौतम बुद्ध को पेश करना चाहता हूँ. मैं उन्हें कल्पना से उभार कर सामने लाना चाहता हूँ.”

नलिन की इस फ़िल्म का निर्माण उनकी अपनी ही कंपनी ‘मानसून फ़िल्म्स’ कर रही है.

‘समसरा’ और ‘वैली ऑफ़ फ़लॉवर्स’ जैसी फ़िल्म बना चुके नलिन कहते हैं, “बुद्ध पर बन रही ये फ़िल्म मेरे करिअर की अब तक की सबसे बड़ी फ़िल्म होगी.”

“इस फ़िल्म में मैंने ये दिखाने की कोशिश की है कि गौतम बुद्ध अपने अनुयायियों के साथ किस किस जगह पर गए. इस फ़िल्म में आप एक पिता और पुत्र और एक पति पत्नी के बीच के प्रेम को महसूस कर सकेंगे.”

इस फ़िल्म का बजट तक़रीबन दो अरब डॉलर है.

कई भारतीय कंपनियाँ भी शामिल

इसी तरह भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी फ़िल्म निर्माण में पैसा लगा रही है.

इसी तरह बॉलीवुड के निर्देशक संजय श्रीनिवास एक फ़िल्म बना रहे हैं ‘गॉड लिव्स इन हिमालयाज़’

उनकी इस फ़िल्म का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरण करने का ज़िम्मा उठाया है लॉस एंजिलिस की ‘लॉन्गटेल इंटरनेशनल’ ने.

ये फ़िल्म नेपाली भाषा में बन रही है और इसमें काम करने वाले सारे कलाकार भी नेपाली हैं.

इस फ़िल्म में चार बच्चों की ईश्वर को खोजने की यात्रा को चित्रित किया गया है.

फ़िल्म पोस्टर
कई भारतीय फ़िल्में अंग्रेज़ी में डब भी की जाएँगी और कई के रीमिक्स भी तैयार होंगे

एक धार्मिक अनुष्ठान के कारण लगी आग से एक बच्चे की माँ की जलकर मौत हो जाती है. इसके बाद ये बच्चा अपने तीन दोस्तों के साथ ईश्वर की खोज करने हिमालय पर निकल पड़ता है.

इसी तरह बॉलीवुड के एक मशहूर लेखक-निर्देशक विजय सिंह आजकल ऐसा शख्स तलाश रहे हैं जो उनकी फ़िल्म पर पैसा लगा सके.

विजय अपने उपन्यास ‘वर्लपूल ऑफ शैडोज़’ पर फ़िल्म बनाना चाहते हैं.

निर्देशकों का नया आसमान

ये 19वीं सदी की कहानी है जिसमें एक नवाब की शादी एक अंग्रेज़ अभिनेत्री से हो जाती है.

“बेगम का किरदार निभाने के लिए एक अंग्रेज़ अभिनेत्री भारत आती है और इसी दौरान उसे अपनी फ़िल्म के पटकथा लेखक से प्यार हो जाता है.”

विजय ‘जय गंगा’ और ‘वन डॉलर करी’ जैसी फ़िल्में बना चुके हैं.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ निर्देशक ही अपने स्तर पर ऐसी कोशिशें कर रहे हैं. बल्कि बॉलीवुड में फ़िल्म निर्माण से जुड़ी कई बड़ी कंपनियों ने इस तरह की कोशिशें की हैं.

रिलायंस बिग इंटरनेशनल ने फ़िल्म निर्माण से जुड़ी हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से हाथ मिलाए हैं.

इन हस्तियों में हॉलीवुड के बड़े नाम निकोलस केज, ब्रेड पिट, जिम कैरी, टॉम हैंक्स और जॉर्ज क्लूनी जैसे कलाकार शामिल हैं.

रिलायंस बिग इंटरनेशनल के रचनात्मक सलाहकार प्रसून जोशी कहते हैं, “आप जल्द ही भारतीय कहानियों पर बनीं हॉलीवुड फ़िल्में देख सकेंगे.”

अमरीका में हिंदी फ़िल्में

इसी तरह इरोज़ इंटरनेशनल ने हॉलीवुड की ‘लायन्सगेट’ नाम की एक कंपनी से क़रार किया है.

लायन्सगेट के हॉलीवुड में कई स्टूडियो हैं और ये कंपनी फ़िल्म निर्माण से भी जुड़ी है.

इरोज़, लायन्सगेट के ज़रिए भारतीय फ़िल्मों को सीधे अमरीकी लोगों के बीच पहुँचाएगा.

इसके अलावा ये दोनों मिलकर बॉलीवुड फ़िल्मों का हॉलीवुड रीमिक्स तैयार करेंगे.

हॉलीवुड में बॉलीवुड की संभावनाओं के बाद भारत सरकार की फ़िल्म निर्माण कंपनी नेशनल फ़िल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएफ़डीसी) भी दोबारा जी उठी है.

एनएफ़डीसी ब्रिटेन की रिचर्ड होम्स और स्वीडन की हेप्प फ़िल्म्स के साथ मिलकर ‘नए जूते’ नाम की फ़िल्म का निर्माण कर रहा है.

हॉलीवुडहॉलीवुड की चुनौतियाँ
हॉलीवुड फ़िल्म नगरी को मुश्किलों के दौर से क्यों गुज़रना पड़ रहा है?
संजय दत्त'मुन्नाभाई' चली हॉलीवुड
हॉलीवुड की फ़ॉक्स मूवीज़ 'मुन्नाभाई...' का अंग्रेज़ी में रीमेक बनाने जा रही है.
जोली-पिटजोली-पिट की बेटी
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने नामीबिया में बेटी को जन्म दिया है.
कश्मीरा शाह'माई बॉलीवुड ब्राइड'
जब हॉलीवुड और बॉलीवुड का मिलन हुआ तो बनी ये फ़िल्म.
नई फ़िल्म में कल्पेनग्वांतनामो में कल्पेन...
भारतीय मूल के कल्पेन मोदी की नई हॉलीवुड फ़िल्म रिलीज़ होने को तैयार है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अनिल अंबानी के कदम हॉलीवुड की ओर
18 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड और बॉलीवुड का अनूठा मिलन
10 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड की पहली बॉलीवुड फ़िल्म
23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुन्नाभाई...' चली हॉलीवुड की ओर
13 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड में चमकेगा भारतीय सितारा
29 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कठिन समय से गुज़र रहा है हॉलीवुड
30 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>