BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 मई, 2008 को 11:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अनिल अंबानी के कदम हॉलीवुड की ओर
अनिल अंबानी
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी हैं
अनिल अंबानी ग्रुप की मीडिया और मनरोजंन कंपनी रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट ने अपने क़दम हॉलीवुड की ओर बढ़ाए हैं.

कंपनी ने कान फ़िल्म उत्सव में घोषणा की है कि उसने आठ बड़ी हॉलीवुड हस्तियों के प्रोडक्शन हाउस के साथ समझौता किया है.

इसमें जॉर्ज क्लूनी की स्मोकहाउस प्रोडक्शंस, टॉम हैंक्स की प्लेटोन प्रोडक्शंस, ब्रैड पिट की प्लैन बी इंटरनेटमेंट शामिल है.

इसके अलावा जिम केरी की जेसी 23 इंटरटेनमेंट और निकोलस केज की सैटर्न प्रोडक्शंस के साथ भी समझौता हुआ है.

रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट के चेयरमेन अमित खन्ना का कहना है, “हम खुश हैं कि इस तरह का समझौता संभव हो पाया है. हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसे समझौते कर पाएँगे.”

रिलायंस बिग पिक्चर भारत से बाहर मीडिया के क्षेत्र में रिलायंस का कामकाज देखेगी. हॉलीवुड में बड़े पैमाने पर मीडिया निवेश की दिशा में रिलायंस का ये अहम क़दम है.

रिलायंस एक ऐसी बड़ी कंपनी बनाने की कोशिश में है जो फ़िल्मों के निर्माण, वितरण और प्रदर्शन समेत कई पहलूओं से जुड़ी होगी.

जो फ़िल्में रिलायंस की मदद से बनेंगी, भारत में उन फ़िल्मों के राइट्स भी कंपनी को मिलेंगे.

कंपनी की कोशिश ये भी रहेगी कि भारत की ओर भी निवेश आकर्षित हो. भारत में रियालंस इंटरटेनमेंट के अपनी स्टूडियो हैं और वो कई बड़ी फ़िल्मों का निर्माण कर रही है.

रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की गिनती विश्व के बड़े उद्योगपतियों में होती है.

लक्ष्मी निवास मित्तलभारतीय अरबपति
नई सूची के अनुसार दुनिया के दस अरबपतियों में चार भारतीय भी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत का पहला खरबपति
28 मई, 2007 | कारोबार
अंबानी का आलीशान महल
01 जून, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>