|
अनिल अंबानी के कदम हॉलीवुड की ओर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अनिल अंबानी ग्रुप की मीडिया और मनरोजंन कंपनी रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट ने अपने क़दम हॉलीवुड की ओर बढ़ाए हैं. कंपनी ने कान फ़िल्म उत्सव में घोषणा की है कि उसने आठ बड़ी हॉलीवुड हस्तियों के प्रोडक्शन हाउस के साथ समझौता किया है. इसमें जॉर्ज क्लूनी की स्मोकहाउस प्रोडक्शंस, टॉम हैंक्स की प्लेटोन प्रोडक्शंस, ब्रैड पिट की प्लैन बी इंटरनेटमेंट शामिल है. इसके अलावा जिम केरी की जेसी 23 इंटरटेनमेंट और निकोलस केज की सैटर्न प्रोडक्शंस के साथ भी समझौता हुआ है. रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट के चेयरमेन अमित खन्ना का कहना है, “हम खुश हैं कि इस तरह का समझौता संभव हो पाया है. हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसे समझौते कर पाएँगे.” रिलायंस बिग पिक्चर भारत से बाहर मीडिया के क्षेत्र में रिलायंस का कामकाज देखेगी. हॉलीवुड में बड़े पैमाने पर मीडिया निवेश की दिशा में रिलायंस का ये अहम क़दम है. रिलायंस एक ऐसी बड़ी कंपनी बनाने की कोशिश में है जो फ़िल्मों के निर्माण, वितरण और प्रदर्शन समेत कई पहलूओं से जुड़ी होगी. जो फ़िल्में रिलायंस की मदद से बनेंगी, भारत में उन फ़िल्मों के राइट्स भी कंपनी को मिलेंगे. कंपनी की कोशिश ये भी रहेगी कि भारत की ओर भी निवेश आकर्षित हो. भारत में रियालंस इंटरटेनमेंट के अपनी स्टूडियो हैं और वो कई बड़ी फ़िल्मों का निर्माण कर रही है. रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की गिनती विश्व के बड़े उद्योगपतियों में होती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व अरबपतियों में चार भारतीय भी07 मार्च, 2008 | कारोबार रिलायंस पावर का शेयर बाज़ार में15 जनवरी, 2008 | कारोबार भारतीय धनकुबेरों को लुभा रही ब्रिटिश संपत्ति05 मई, 2008 | कारोबार मुकेश ने कार्यकुशलता का लोहा मनवाया29 अक्तूबर, 2007 | कारोबार भारत का पहला खरबपति 28 मई, 2007 | कारोबार अंबानी का आलीशान महल 01 जून, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||