BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 मार्च, 2008 को 13:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व अरबपतियों में चार भारतीय भी
लक्ष्मी मित्तल
इस वर्ष सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाले भारतीय ही रहे हैं
फ़ोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक़ दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले चार पायदान पर भारतीय हैं. साथ ही इसमें शामिल एशिया के सबसे अधिक 53 अरबपति जिनकी कुल संपत्ति 340.9 अरब डॉलर है, वो भी भारत के ही हैं.

13 सालों तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे बिल गेट्स सूची में अपनी जगह क़ायम रख पाने में इस बार सफल नहीं हो पाए उनकी जगह ली है वारेन बफ़ेट ने. बफ़ेट की संपत्ति इस साल 62 अरब डॉलर यानी क़रीब 2,500 करोड़ रूपए हो गई है.

सूची में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के दिग्गज टेलिकॉम कारोबारी कार्लोस स्लिम हेलू हैं इनकी कुल संपत्ति 60 अरब डॉलर है.

बिल गेट्स तीसरे स्थान पर हैं इनकी कुल संपत्ति 58 अरब डॉलर है.

भारत का जलवा

चौथे पायदान से भारत की शुरुवात हो जाती है. यहां सबसे उपर ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के 57 वर्षीय स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल अपनी 45 अरब डॉलर की जायदाद के साथ बने हैं.

इसके बाद पांचवें और छठे नंबर पर अंबानी बंधु हैं जिनमें मुकेश अंबानी 43 अरब डॉलर और अनिल अंबानी 42 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.

इनके अलावा भारत का एक और नाम आठवे स्थान पर रियल स्टेट के केपी सिंह के रूप में है. केपी सिंह वर्तमान में 30 अरब डॉलर के मालिक है.

इनसे एक पायदान उपर यानी सातवें नंबर पर 31 अरब डॉलर के मालिक स्वीडेन के इंग्वेर कम्पर्ड हैं.

टॉप टेन के अंतिम दो स्थानों पर रूस के ओलेग देरिपास्का 28 अरब डॉलर के साथ हैं और 27 अरब डॉलर के मालिक जर्मनी के कार्ल अल्ब्रेंच दसवें स्थान पर हैं.

फ़ोर्ब्स ने कहा है कि पिछली सूची के बाद से सबसे ज़्यादा मुनाफ़े कमाने वाले अनिल अंबानी रहे हैं. उनकी संपत्ति में क़रीब 23.8 अरब डॉलर का इज़ाफ़ा हुआ है.

वहीं दूसरे स्थान पर सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाले 22.8 अरब डॉलर के साथ उनके भाई मुकेश अंबानी रहे हैं

फ़ोर्ब्स की 2008 की अरबपतियों की सूची में 1,125 लोगों के नाम शामिल हैं और उनकी कुल संपत्ति 44 खरब डॉलर आँकी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी अमीर और अमीर हुए
24 सितंबर, 2005 | कारोबार
अमरीका, जर्मनी के बाद अब रूसी
22 अप्रैल, 2005 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>