|
अमरीकी अमीर और अमीर हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सबसे अमीर लोग पिछले एक वर्ष में और अमीर हो गए हैं. आर्थिक पत्रिका फोर्ब्स का कहना है कि अमरीका के 400 धनी लोगों के पास दस खरब डॉलर की निजी संपत्ति है. इस पत्रिका की सूची में बिल गेट्स लगातार 12वें वर्ष पहले नंबर पर हैं, दूसरे नंबर पर हैं अंतरराष्ट्रीय निवेशक वारेन बफ़ेट. कंप्यूटर के कारोबार में लगे लोग लगातार अमीर से अमीरतर होते जा रहे हैं, माइक्रोसॉफ्ट में बिल गेट्स के पार्टनर पॉल एलन तीसरे नंबर पर हैं. डेल कंप्यूटर के माइकल डेल और ऑरेकल सॉफ़्टवेयर के लैरी एलिसन भी इस सूची में पहले दस लोगों में हैं.
अमरीकी सुपरमार्केट वालमार्ट के मालिक परिवार के पाँच सदस्य भी इस सूची में काफ़ी ऊपर हैं. 400 अमीर लोगों की सूची में जो सबसे ग़रीब व्यक्ति हैं उनकी निजी संपत्ति नौ अरब डॉलर के क़रीब है. पिछले वर्ष के मुक़ाबले सूची में कोई विशेष अंतर नहीं आया है लेकिन सर्च इंजन गूगल के मालिकान काफ़ी अमीर हो गए हैं, उनकी निजी संपत्ति एक वर्ष में दोगुनी हो गई है और वे 16वें नंबर पर आ गए हैं. अमीर तो सभी हुए हैं, अमरीका के 400 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में इस वर्ष 12 करोड़ डॉलर और जुड़ गए हैं. स्टार और स्काई जैसी टेलीविज़न कंपनियों के मालिक रूपर्ट मर्डोक इस सूची में 32वें नंबर पर हैं, पिछले वर्ष वे 27वें नंबर पर थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||