BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 अक्तूबर, 2003 को 20:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंबानी बंधु भारत में सबसे अमीर
अंबानी बंधु
अंबानी बंधु भारत में सबसे अमीर हैं

रिलायंस उद्योग समूह के मुकेश और अनिल अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अज़ीम प्रेमजी इस सूची में सबसे ऊपर थे लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं.

बिज़नेस स्टैंडर्ड अखबार के एक सर्वेक्षण में उनकी संपत्ति 23, 588 करोड़ रुपए आंकी गई है.

एक सर्वेक्षण के अनुसार दिसंबर 2002 से अगस्त 2003 के बीच रिलायंस की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है.

इससे पहले कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर कंपनी विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी भारत के सबसे धनी व्यक्ति थे.

मुकेश अंबानी इस समय रिलायंस उद्योग समूह के चेयरमैन हैं और अनिल अंबानी वाइस चेयरमैन.

दोनों ही भाई कंपनी के प्रबंध निदेशक भी हैं.

प्रेमजी नीचे

बिज़नेस स्टैंडर्ड अख़बार ने 1999 में सबसे धनी भारतीय का सर्वेक्षण शुरू किया था.

उस समय अज़ीम प्रेमजी इस सूची में सबसे ऊपर थे. लेकिन इसका प्रमुख कारण था कंप्यूटर कंपनियों के आसमान छूते भाव.

भारत के अमीर
अंबानी-23,588 करोड़
अज़ीम प्रेमजी-18964 करोड़
मालविंदर सिंह-5,086
सुनील मित्तल-5,000
शिव नादर-4,299
दिलीप संघवी-3,027
कुमारमंगलम बिड़ला-2,737
सुभाष चंद्रा-2,566
करसनभाई-2,169
के आंजी रेड्डी-2,132

सिर्फ़ एक साल में विप्रो के शेयरों ने अपनी कीमत में चालीस प्रतिशत गिरावट देखी है और प्रेमजी पहले से दूसरे स्थान पर चले गए हैं.

प्रेमजी की कुल संपत्ति इस समय 18, 964 करोड़ रुपए है.

इस सूची में तीसरे स्थान पर दवा बनाने वाली कंपनी रैनबैक्सी के मालविंदर और शिवेंदर सिंह हैं.

उनकी संपत्ति 5,086 करोड़ रुपए आँकी गई है.

इसके बाद 5,000 करोड़ के साथ भारती टेलीकॉम के सुनील मित्तल हैं और फिर 4,299 करोड़ की संपत्ति वाले एचसीएल टेक्नॉलॉजीस के शिव नादर.

अच्छा साल

अख़बार का मानना है कि यह साल अमीर लोगों के लिए बहुत अच्छा रहा है.

शेयर बाज़ार की अच्छी स्थिति के कारण इस साल 15 उद्योगपति अरबपतियों की सूची में शामिल हुए हैं.

धीरूभाई अंबानी
धीरूभाई अंबानी ने व्यवसाय को काफ़ी आगे बढ़ाया

अब इस सूची में अब 125 लोग हो गए हैं.

इसमें सत्यम कंप्यूटर बी रामलिंग राजू, इंफ़ोसिस के नंदन निलेकानी, सुधा मूर्ति, अक्षत मूर्ति और एस गोपालकृष्णन हैं.

इंफ़ोसिस के चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति की संपत्ति का ब्यौरा नहीं मिल सका है.

31 अगस्त 2003 तक इन सबसे अमीर 125 लोगों/कंपनियों की कुल संपत्ति एक हज़ार दो सौ नौ अरब इक्वान करोड़ रुपए थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>