|
मित्तल ही दुनिया के सबसे अमीर भारतीय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिष्ठित आर्थिक पत्रिका फोर्ब्स के ताज़ा अंक में ज़ारी दुनिया भर में रहने वाले चालीस सबसे ज़्यादा अमीर भारतीयों की सूची में 'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल सबसे ऊपर हैं. उल्लेखनीय है कि चार सबसे अमीर भारतीयों की कुल संपत्ति 180 अरब डॉलर है. लंदन में रहने वाले लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल संपत्ति 51 अरब डॉलर है. वे आर्सेलर-मित्तल के मालिक हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी लक्ष्मी मित्तल से बहुत पीछे नहीं हैं. मुकेश अंबानी को तो पिछले दिनों दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति घोषित कर दिया गया था लेकिन अगले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इसका खंडन कर दिया था और इसे आंकड़ों की भूल बताया था. बहरहाल, मुकेश अंबानी उनकी कुल संपत्ति 49 अरब डॉलर है. वर्ष 2006 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 30.5. अरब डॉलर थी यानी सिर्फ़ एक वर्ष में ही उन्होंने 19 अरब डॉलर अपनी संपत्ति में जोड़ा है. मुकेश अंबानी के छोटे भाई और अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी 45 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची के मुताबिक़ डीएलएफ समूह के अध्यक्ष कुशलपाल सिंह पूरी दुनिया में ‘रीयल स्टेट’ के क्षेत्र में काम करने वाले उद्योगपतियों में सबसे धनी बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 35 अरब डॉलर है. इनके अलावा विप्रो समूह के अज़ीम प्रेमजी, एयरटेल के सुनील मित्तल, एस्सार समूह के शशि और रवि रूइया, कुमार मंगलम बिड़ला और सुज़लॉन के तुलसी तंती का नाम ऊपर के दस सबसे अमीर भारतीयों में शामिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में बढ़ी अरबपतियों की तादाद10 मार्च, 2006 | कारोबार अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार अरबपतियों की सूची में नौ भारतीय27 फ़रवरी, 2004 | कारोबार 'जापानियों से अधिक भारतीय अरबपति' 09 मार्च, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||