|
अरबपतियों की सूची में नौ भारतीय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में इस बार नौ भारतीयों को जगह मिली है. इन भारतीयों में सबसे ऊपर हैं सॉफ़्टवेयर कंपनी विप्रो के चेयरमैन अज़ीम हाशिम प्रेमजी. वैसे बिज़नेस पत्रिका फ़ोर्ब्स ने 587 लोगों की जो सूची जारी की है उसमें प्रेमजी का स्थान 58वां है. सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट के चेयरमैन बिल गेट्स का स्थान लगातार दसवें वर्ष सूची में सबसे ऊपर है. उनकी कुल संपत्ति 46 अरब और 60 करोड़ डॉलर दर्ज की गई है जो पिछले साल से लगभग छह अरब डॉलर ज़्यादा है. प्रेमजी की कुल संपत्ति छह अरब 70 लाख डॉलर बताई गई है. सूची में भारतीय
फ़ोर्ब्स की सूची में शामिल भारतीय अरबपतियों की सूची में विप्रो प्रमुख के बाद दूसरे नंबर पर हैं इस्पात उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल जो 62वें स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति छह अरब 20 लाख डॉलर है. इनके बाद आते हैं रिलायंस उद्योग समूह के मालिक मुकेश और अनिल अंबानी जो सूची में 65वें स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति छह अरब डॉलर बताई गई. बिड़ला उद्योग समूह के कुमारमंगलम बिड़ला 147वें नंबर पर हैं तो भारती समूह के सुनील मित्तल 186वें नंबर पर हैं. पल्लनजी मिस्त्री 231वें, आदि गोदरेज और परिवार 277वें, शिव नादर 310वें और अनिल अग्रवाल 552वें स्थान पर हैं. सूची में शामिल सभी नौ भारतीयों की पूरी संपत्ति 31 अरब 90 करोड़ डॉलर बताई गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||