BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमीर शासकों में महारानी और कास्त्रो
सऊदी शाह अब्दुल्ला
शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अज़ीज़ की संपत्ति 21 ख़रब डॉलर से अधिक आँकी गई है
अमरीकी पत्रिका फ़ोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के दस सबसे अमीर शासकों की सूची में ब्रिटेन की महारानी को भी शामिल किया है.

इस सूची में सऊदी अरब के शाह पहले नंबर पर हैं.

सऊदी अरब के शाह की संपत्ति 21 खरब डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है.

जबकि ब्रिटेन की महारानी की संपत्ति का आकलन 50 करोड़ डॉलर किया गया है और उन्हें सूची में नौवें स्थान पर रखा गया है.

इस सूची में क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो का भी नाम शामिल है.

उत्तरी अमरीका के लिए बीबीसी के व्यापार संवाददाता ग्यूटो हैरी का कहना है कि ऐसी सूची बनाना आसान काम नहीं है और न इसमें संपत्ति के जो आंकड़े दिए गए हैं उन पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है.

लेकिन फ़ोर्ब्स पत्रिका को भरोसा है कि उन्होंने दस सबसे धनी शासकों की सूची ठीक ठीक हासिल की है.

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को इस सूची में शामिल करते समय बकिंघम पैलेस और शाही खजाने की क़ीमत नहीं लगाई गई है.

फ़िदेल कास्त्रो
कास्त्रो की अपनी कोई निजी संपत्ति नहीं है

लेकिन उनकी ज़मीनों, प्राचीन सामग्री, कलाकृतियों और पुरानी पीढ़ी से मिले डाक टिकटों के संग्रह को उनकी संपत्ति मान कर उन्हें नौवें स्थान पर शामिल किया गया है.

नीदरलैंड्स की रानी बीट्रिक्स, मोनाको के राजकुमार अल्बर्ट और लिचटेंस्टिन के राजा के पास भी इसी तरह की संपत्तियाँ हैं.

तेल का खेल

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की बढ़ती क़ीमतों के चलते तेल उत्पादकों की कमाई बढ़ी है.

और इसी का असर है कि सूची में ऊपर के चार नाम तेल उत्पादकों के हैं.

सऊदी अरब के शाह पहले नंबर पर हैं और उनके बाद ब्रुनई, आबूधाबी और दुबई के शासकों के नाम हैं.

इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो का है.

पत्रिका के अनुसार इस कम्यूनिस्ट देश के शासक के पास अपनी कोई संपत्ति नहीं है लेकिन माना गया है कि अमरीका में रह रहे क्यूबा के कुछ नागरिकों ने सरकारी कंपनियों के रास्ते बहुत संपत्ति अर्जित की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मित्तल अभी भी सबसे अमीर एशियाई
10 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
अमीरी उबाऊ चीज़ है-बाबा आम्टे
19 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
कीनियाः अमीर-ग़रीब की खाई
31 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>