|
मित्तल अभी भी सबसे अमीर एशियाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल वर्ष 2006 में भी ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई हैं. उनकी कुल संपत्ति 14.8 अरब पाउंड यानी ग्यारह सौ अरब रुपयों से अधिक आंकी गई है. और ऐसा उस समय हुआ है जब ब्रिटेन में रह रहे 300 धनाड्य एशियाइयों की संपत्ति में 42 प्रतिशत का इजाफ़ा हुआ है. 'द संडे टाइम्स रिच लिस्ट' के एक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2005 में ब्रिटेन में बसे एशियाइयों की संपत्ति 24.9 अरब पाउंड थी जो 42 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2006 में 35.5 अरब पाउंड तक पहुँच गई. दुनिया के सबसे बड़े स्टील उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल 2005 में भी ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई थे और उन्होंने 2006 में भी अपनी जगह बनाए रखी है. एशियाई ब्रितानियों में दूसरे नंबर के अमीर हैं हिंदूजा बंधु. उनकी संपत्ति पिछले साल के 1.5 अरब पाउंड के मुक़ाबले इस साल दोगुने से भी अधिक होकर 3.6 अरब पाउंड तक जा पहुँची है. 34 वर्षीय अनुराग दीक्षित को ब्रिटेन का तीसरा सबसे अमीर एशियाई माना गया है. ऑनलाइन पोकर कंपनी चलाने वाले दीक्षित के पास 1.7 अरब पाउंड की संपत्ति होने का आकलन किया गया है. अरबपतियों की संख्या में भी पिछले साल के मुक़ाबले इस साल बढ़ोत्तरी हुई है. अमीर एशियाइयों की ये सूची ब्रिटेन के सनराइज़ रेडियो अगले हफ़्ते प्रसारित करेगा. 'द संडे टाइम्स रिच लिस्ट' के लिए यह सूची तैयार करने वाले फ़िलिप बेरेसफ़ोर्ड का कहना है, "शेयर बाज़ार से लेकर संपत्तियों तक सभी में बीते साल तेज़ी रही है. भारत और चीन के कारण पूरी दुनिया में तेज़ी दिख रही है और इसकी वजह से सब अमीर हूए हैं." जबकि सनराइज़ रेडियो के संचालक अवतार लिट कहते हैं कि इससे पता चलता है कि एशियाई उद्योगपति और व्यावसायी विश्व बाज़ार में हिस्सा ले रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आर्सेलर को ख़रीदने में कामयाब होंगे'20 मार्च, 2006 | कारोबार मित्तल ने 20 लाख पाउंड का चंदा दिया14 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना लक्ष्मी मित्तल धनवानों की सूची में शीर्ष पर03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना मालदार एशियाइयों की सूची जारी22 मार्च, 2005 | पहला पन्ना घर खरीदा 560 करोड़ रुपये का11 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना सबसे बड़ी इस्पात कंपनी का जन्म25 अक्तूबर, 2004 | कारोबार रईसी में भारतीय लाजवाब29 अप्रैल, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||