|
मित्तल ने 20 लाख पाउंड का चंदा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने ब्रिटेन की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी को 20 लाख पाउंड (15 करोड़ रुपये) का राजनीतिक चंदा दिया है. लेबर पार्टी के एक प्रवक्ता ने स्वीकार किया है कि यह राशि पार्टी को मिले सबसे बड़े चंदों में से है. प्रवक्ता ने कहा, "हम लेबर पार्टी की सहायता करने वाले हर व्यक्ति के आभारी हैं." लेबर पार्टी प्रवक्ता ने कहा, "चंदा देने में इतनी उदारता के लिए हम लक्ष्मी मित्तल के आभारी हैं." मित्तल ने इतनी बड़ी राशि का राजनीतिक चंदा देने के साथ ही लेबर पार्टी की बहुत तारीफ़ भी की है. उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन में ख़ुशहाली लाने में लेबर पार्टी का बड़ा योगदान है. विवाद इसी तरह के एक चंदे के बाद लक्ष्मी मित्तल 2002 में विवादों के घेरे में आ गए थे. उस समय यह बात सामने आई थी कि लेबर पार्टी को 1.25 लाख पाउंड का राजनीतिक चंदा देने के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने रोमानिया की एक इस्पात कंपनी ख़रीदने के मित्तल के प्रयासों का समर्थन किया था. लक्ष्मी मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी मित्तल स्टील कंपनी के चेयरमैन हैं. धनवानों की संडे टाइम्स सूची के अनुसार मित्तल की व्यक्तिगत संपत्ति 14.8 अरब पाउंड के बराबर है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||