|
घर खरीदा 560 करोड़ रुपये का | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल के उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने लंदन में सात करोड़ पाउंड यानी कोई 560 करोड़ रुपये में एक मकान खरीदा है. लंदन से प्रकाशित अख़बार संडे टाइम्स के अनुसार मित्तल ने इसी महीने मकान का अब तक का सबसे महंगा माने जाने वाला यह सौदा किया है. किसी सामान्य घर से 55 गुना बड़ा यह मकान लंदन के पॉश केंसिंग्टन पैलेस गार्डेन्स में है. इसी के आसपास ब्रुनेई के सुल्तान का लंदन स्थित आवास और ब्रितानी राज परिवार का केंसिंग्टन पैलेस है. इसमें 12 बेडरूम हैं. इसके गेराज में 20 कार पार्क हो सकते हैं. अख़बार के अनुसार मित्तल की इस खरीद को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिलने की संभावना है. इससे पहले सबसे महँगा मकान सवा छह करोड़ पाउंड में हांगकांग में 1997 बिका था. अरबपति लक्ष्मी मित्तल की पहचान ब्रिटेन के सबसे धनी एशियाई के रूप में भी है. संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार उनके पास साढ़े तीन अरब पाउंड की संपत्ति है. उनकी कंपनी एलएनएम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी है. भव्य पार्टियाँ आयोजित करने के लिए मशहूर मित्तल 2001 में राजनीतिक विवाद के केंद्र में आ गए थे जब यह बात सामने आई थी कि प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने उनके समर्थन में रोमानिया सरकार को एक चिट्ठी लिखी है. लक्ष्मी मित्तल ने चिट्ठी लिखे जाने से पहले लेबर पार्टी को सवा लाख पाउंड का चंदा दिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||