BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 जून, 2004 को 18:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया की सबसे भव्य शादियों में से एक
वनिशा भाटिया और अमित भाटिया
लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है
यह हाल के समय में होने वाली चर्चित शादियों में से एक है.

फ़्रांस में हो रही इस शादी के लिए दुनिया भर से 1000 मेहमान आए हुए हैं और उन्हें इसके लिए चाँदी के डिब्बे में बीस पन्नों का एक निमंत्रण पत्र भेजा गया था.

पाँच दिनों तक चलने वाली यह शादी के कार्यक्रम फ़्रांस के कई प्रसिद्ध स्थानों पर संपन्न हुई.

और हाँ, बॉलीवुड के सितारे और उनका कार्यक्रम तो हुआ ही.

और ऐसा हो भी क्यों न, आख़िर यह दुनिया के सबसे धनी एशियाई लोगों में से एक, सुप्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी है.

दुल्हन हैं वनिशा और दुल्हे हैं, अमित भाटिया.

तेईस साल की वनिशा ने लंदन स्कूल ऑफ़ ओरिएंटल एंड अफ़्रीकन स्टडीज़ से पढ़ी हुई हैं.

अमित भाटिया इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. वे दिल्ली में पैदा हुए हैं और इन दिनों लंदन में रहते हैं.

लक्ष्मी मित्तल 6.4 अरब डॉलर (यानी सवा तीन सौ अरब रुपए) की एक स्टील कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने अप्रैल में दुनिया का सबसे महंगा बंगला ख़रीदा है जिसका मूल्य 12 करोड़ 70 लाख डॉलर है.

भव्य शादी

दूल्हे अमित भाटिया के माता पिता के साथ दुल्हन वनिशा
दूल्हे अमित भाटिया के माता पिता के साथ दुल्हन वनिशा
भारत के एक अख़बार के मुताबिक़ इस शादी में लिए-दिए जाने वाले तोहफ़ों को मिलाकर कोई साढ़े पाँच करोड़ डॉलर का ख़र्च आने का अनुमान है.

सारे मेहमानों को पेरिस के पाँच सितारा होटल में ठहराया गया है.

शादी के लिए लक्ष्मी मित्तल ने सत्रहवीं शताब्दी के एक महल 'वो ले विकॉम्त' को किराए पर लिया है जिसे फ़्रांस के सबसे अच्छे महलों में से एक कहा जाता है, जिसमें एक शानदार गार्डन भी है.

शादी के दौरान होने वाली आतिशबाज़ी के लिए एफ़िल टॉवर का गार्डन भी खाली करवा लिया गया है. कहा गया है कि यह फ़्रांस में अब तक की सबसे बड़ी आतिशबाज़ी में से एक होगी.

बॉलीवुड

इससे पहले सगाई की भी रस्म हुई और इसका आकर्षण था कॉकटेल पार्टी और वे मेहमान जो पार्टी में आए हुए थे.

बॉलीवुड का एक नाटक भी खेला गया
बॉलीवुड ने एक विशेष नाटक तैयार किया था: भूमिका निभाते वनिशा और अमित

इस अवसर पर एक घंटे का एक नाटक भी खेला गया.

यह नाटक वनिशा और अमित की प्रेम कहानी पर था.

ख़बरें हैं कि इसमें ख़ुद लक्ष्मी मित्तल उनकी पत्नी उषा ने भी भूमिका निभाई.

इस नाटक को बॉलीवुड ने तैयार किया था.

इस नाटक की स्क्रिप्ट सुपरिचित लेखक कवि जावेद अख़्तर ने लिखी थी, संगीत निदेशक शंकर महादेवन ने तैयार किया था और नृत्य निर्देशन फ़िल्मों की डांस डायरेक्टर फराह ख़ान ने किया था.

ख़बरें हैं कि मेहमानों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान और ऐश्वर्या राय भी मौजूद थे.

मीडिया नहीं

लक्ष्मी मित्तल
लक्ष्मी मित्तल ने हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा बंगला भी ख़रीदा है
दुल्हन के कपड़े भारत के बड़े डिज़ाइनरों ने तैयार किए हैं जिनमें सुनीत वर्मा और तरुण तहिल्यानी शामिल हैं.

मेहमानों के लिए लज़ीज़ भारतीय खाना बनाने के लिए लक्ष्मी मित्तल ने अपने शहर कोलकाता से एक बड़े खानसामे को बुलाया था.

मुन्ना महाराज के बारे में कहा जाता है कि वे बड़े आयोजनों के इंतज़ाम करने में महारत रखते हैं और उन्होंने एक बार 15000 लोगों के लिए 120 तरह के व्यंजन तैयार किए थे.

लेकिन इन सबमें एक ही बात है जो अखरने वाली है वो यह है कि इस शादी में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया है.

लक्ष्मी मित्तल ने पहले ही कह दिया था कि शादी में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>