|
'अमीर और ग़रीब के बीच की खाई बढ़ी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दुनिया में कई जगह पर आर्थिक विकास के बावजूद पिछले दस साल में अमीरों और ग़रीबों के बीच की खाई और बढ़ गई है. दुनिया की सामाजिक स्थिति के बारे में संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग की इस साल की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार चाहे कुछ जगह पर जीवन का स्तर बेहतर हुआ है लेकिन ग़रीबी व्यापक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में विकास का ज़्यादातर फ़ायदा विकसित देशों के अमीर लोगों को हुआ है. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यदि केवल आर्थिक विकास पर ही ध्यान दिया गया ये प्रगति करने का प्रभावी तरीका नहीं होगा. इस रिपोर्ट में वेतन और दौलत की असमानता के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि चाहे चीन और भारत में आमदनी बढ़ी है लेकिन अमीर और ग़रीब लोगों की आमदनी में काफ़ी बड़ा अंतर है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||