BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मार्च, 2008 को 06:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब बफ़ेट 'दुनिया में सबसे अमीर'
वारेन बफ़ेट
बफ़ेट जीवन के शुरुआती दौर से ही शेयर में निवेश करते रहे हैं
फ़ोर्ब्स पत्रिका के अनुसार अमरीका के निवेश मुग़ल वारेन बफ़ेट अपने मित्र और कभी-कभार के ब्रिज पार्टनर बिल गेट्स से आगे निकलते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.

माइक्रोसॉफ़्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स फ़ोर्ब्स पत्रिका की अमीर लोगों की सूची में लगातार 13 साल तक शीर्ष पर रहे हैं.

लेकिन अब वे तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं क्योंकि दूसरे स्थान पर मैक्सिको के कार्लोस स्लिम हेलू पहुँच गए हैं.

पत्रिका के अनुसार वारेन बफ़ेट की संपत्ति 10 अरब डॉलर से बढ़कर पिछले साल 62 अरब डॉलर (लगभग 2,500 अरब रुपए) हो गई है.

इसी अवधि में बिल गेट्स की संपत्ति दो अरब डॉलर बढ़कर 58 अरब डॉलर हुई है.

जबकि कार्लोस स्लिम हेलू की संपत्ति बिल गेट्स से थोड़ी ज़्यादा 60 अरब डॉलर आँकी गई है. वैसे स्लिम की संपत्ति पिछले दो सालों में दोगुनी होकर इस स्तर तक पहुँची है.

अरबपतियों की सूची

फ़ोर्ब्स की 2008 की अरबपतियों की सूची में 1,125 लोगों के नाम शामिल हैं और उनकी कुल संपत्ति 44 खरब डॉलर आँकी गई है.

 मानव इतिहास में इससे पहले कभी दुनिया के इतने हिस्सों से इतने ज़्यादा लोगों ने इतनी ज़्यादा आर्थिक उन्नति हासिल नहीं की, जितनी कि हाल के बरसों में की है
स्टीव फ़ॉर्ब्स, मुख्य कार्यकारी, फ़ोर्ब्स पत्रिका

फ़ोर्ब्स पत्रिका के मुख्य कार्यकारी स्टीव फ़ोर्ब्स ने कहा, "संपत्ति में एकाएक हुई इस बढ़ोत्तरी का कारण यह है कि हम अभूतपूर्व वैश्विक तेज़ी के दौर में हैं."

उन्होंने कहा, "मानव इतिहास में इससे पहले कभी दुनिया के इतने हिस्सों से इतने ज़्यादा लोगों ने इतनी ज़्यादा आर्थिक उन्नति हासिल नहीं की, जितनी कि हाल के बरसों में की है."

अरबपतियों की सूची में से दो तिहाई लोग ऐसे हैं जिन्होंने यह मकाम अपने दम पर हासिल किया है और इनमें से 50 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 बरस से कम है.

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 'फ़ेसबुक' के संस्थापक 23 वर्षीय मार्क ज़ुकेरबर्ग इस सूची के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं.

फ़ोर्ब्स का कहना है कि उनकी 1.5 अरब डॉलर की संपत्ति ने उन्हें सूची में 785 वाँ स्थान दिलवाया है.

दक्षिण अफ़्रीका के पैट्रिस मॉटसेपे अपनी 2.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अरबपतियों की सूची में स्थान पाने वाले पहले अश्वेत बन गए हैं.

दुनिया की अरबपति महिलाओं में सबसे ऊँचे पायदान पर लॉरियल की प्रमुख लिलियन बेटेनकोर्ट हैं और वे इस सूची में 17 वें स्थान पर हैं.

इस सूची में शामिल होने वाले अन्य लोगों में चैटशो की स्टार ओप्रा विनफ़्री ( 2.5 अरब डॉलर), प्रॉपर्टी व्यावसायी डोनॉल्ड ट्रंप (3 अरब डॉलर) और हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग (एक अरब डॉलर) हैं.

होनहार बिरवान

बिल गेट्स फ़ोर्ब्स की सूची में तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं.

वे इस लगातार 14 वें साल भी पहले नंबर पर होते अगर माइक्रोसॉफ़्ट ने पिछले महीने याहू को ख़रीदने का प्रस्ताव न किया होता.

बिल गेट्स
याहू को ख़रीदने के प्रस्ताव ने बिल गेट्स को तीसरे स्थान पर पहुँचाया

इस प्रस्ताव के बाद के दो हफ़्तों में माइक्रोसॉफ़्ट के शेयरों में 15 प्रतिशत की गिरावट हो गई थी.

उधर पहले स्थान पर जगह बनाने वाले 77 वर्षीय वारेन बफ़ेट को निवेश में उनकी सफलता के लिए जाना जाता है.

बफ़ेट कोका-कोला, प्रॉक्टर एंड गैंबल और टेस्को जैसी बहुत सी कंपनियों के बड़े शेयरधारक हैं.

बफ़ेट की दिलचस्पियों का पता बचपन में ही चलने लगा था. उन्होंने अपना पहला टैक्स रिटर्न 13 साल की उम्र में भरा था जिसमें उन्होंने अपनी सायकिल के लिए 35 डॉलर की कटौती की माँग की थी.

न्यूयॉर्क के कोलंबिया बिज़नेस स्कूल में निवेश गुरु बेंजामिन ग्राहम से अर्थशास्त्र पढ़ने के बाद उन्होंने 1962 में टेक्सटाइल कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयर ख़रीदने शुरु किया. और 1965 में वे इस कंपनी के नियंत्रक शेयरधारक हो गए.

जिस समय फ़ोर्ब्स 2008 की सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची तैयार कर रहा था उसी समय इस कंपनी के शेयरों की क़ीमत डेढ़ लाख डॉलर प्रति शेयर तक पहुँच गई थी.

दो साल पहले वारेन बफ़ेट ने बर्कशायर के अपने ज़्यादातर शेयर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन में देने को दान में देने का फ़ैसला किया था.

वारेन बफेटअरबों डॉलर चैरिटी में
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल वारेन बफेट ने अरबों डॉलर दान किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मुकेश अंबानी सबसे अमीर नहीं'
30 अक्तूबर, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>